Advertisement
कटाव निरोधक कार्य 15 मई तक होगा पूरा : ललन सिंह
पटना : जल संसाधन विभाग की योजनाओं में किसी भी तरह की सुस्ती बरदाश्त नहीं की जायेगी. अधिकारी योजनाओं में तेजी लाने को अभी से ही जुट जायें.जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से उक्त अपील शनिवार को जल संसाधन मंत्री ललन सिंह ने विभाग की सिंचाई एवं कटाव निरोधक योजनाओं की समीक्षा बैठक में की. […]
पटना : जल संसाधन विभाग की योजनाओं में किसी भी तरह की सुस्ती बरदाश्त नहीं की जायेगी. अधिकारी योजनाओं में तेजी लाने को अभी से ही जुट जायें.जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से उक्त अपील शनिवार को जल संसाधन मंत्री ललन सिंह ने विभाग की सिंचाई एवं कटाव निरोधक योजनाओं की समीक्षा बैठक में की.
सिंचाई भवन सभागार में चली पांच घंटों की बैठक में उन्होंने सिंचाई संबंधी एक-एक योजनाओं की गपन समीक्षा की. बैठक में उन्होंने अब-तक योजना मद में कुल आवंटित राशि का 41 प्रतिशत ही खर्च होने पर असंतोष जताया और अधिकारियों को मार्च, 2016 तक शत-प्रतिशत राशि खर्च करने का टास्क दिया. बैठक में उन्होंने सभी मुख्य अभियंताओं को मार्च तक के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुसार योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिये. कटाव निरोधक कार्यो को हर–हाल में 15 मई, 2016 तक पूरा कर लेने का भी उन्होंने निर्देश दिया़ अभियंताओं से उन्होंने विभागीय कार्यो के संपादन में तीव्रता लाने की अपील की.
ते हुए इसका लाभ किसानों एवं आम जनता तक पहुचांनक की अपील की. उन्होंने अभियंताओं को नदियों के जल के अधिकतम उपयोग हेतु नयी योजना बनाने को कहा. बैठक में विभाग के प्रधान सचिव अरूण कुमार सिंह ने सिंचाई के लिए चलाये जा रही योजनाओं सो अवगत कराया.
उन्होंने बताया कि सभी अभियंताओं को मोबाईल फोन तथा प्रमंडलीय कार्यालय में लैंडलाईन फोन लगाये जा रहे हैं. बैठक में अभियंता प्रमुख उत्तर, अभियंता प्रमुख दक्षिण और निदेशक, भू–अर्जन के साथ सभी मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता उपस्थित थे.
(नोट: खबर दोबारा पढ़ी गयी है)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement