पटना : बिहार राज्य आवास बोर्ड के आवंटियों से संबंधित करीब तीन सौ केस हाइकोर्ट में चल रहे हैं. केस को सुलझाने के लिए आवास बोर्ड कैंप लगा कर निदान करने की योजना बना रहा है.
अगर कैंप में समस्या का निदान हो गया, तो कोर्ट से मामले हट जायेंगे. हालांकि आवंटियों की समस्याओं के निदान के लिए बोर्ड हर सोमवार को जनता दरबार लगाता है. बोर्ड मुख्यालय में समाधान केंद्र भी खोला गया है. बावजूद मामला कोर्ट पहुंच गया.
दिसंबर में लगेगा कैंप
शनिवार को हाइकोर्ट में लगी लोक अदालत में आवास बोर्ड के 13 मामलों की सुनवाई हुई, जिनमें नौ मामलों का निष्पादन ऑन स्पॉट किया गया. इनमें सूद माफ करने व कम करने और दीघा भूखंड के आवंटन के बाद भी भूखंड नहीं मिलने से जुड़े मामले थे. लोक अदालत में सुलझाये गये मामलों को देखते हुए आवास बोर्ड दिसंबर में कैंप लगायेगा और आवंटियों की परेशानी दूर करेगा. कैंप दिसंबर के दूसरे सप्ताह में आयोजित होने की संभावना है.