Advertisement
नीतीश बताएं संसद ठप के पीछे कांग्रेस की मंशा
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में केन्द्र की भाजपा सरकार बदले की भावना से कार्रवाई कैसे कर रही है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी से जुड़े इस मामले में जब कोर्ट ने सम्मन जारी […]
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में केन्द्र की भाजपा सरकार बदले की भावना से कार्रवाई कैसे कर रही है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी से जुड़े इस मामले में जब कोर्ट ने सम्मन जारी किया है, तो फिर संसद, कार्यपालिका या भाजपा की क्या भूमिका है. क्या गांधी परिवार देश केकानून और कोर्ट से ऊपर हैं. सुशील मोदी ने कहा किनीतीश को बताना चाहिए कि संसद ठप करने के पीछे कांग्रेस की मंशा क्या है.
कहा कि नीतीश को बताना चाहिए कि जबसुब्रण्यम स्वामी ने मामला कोर्ट में दायर किया था, तब क्या वहभाजपा में थे. यह पूरा मामला धोखाधड़ी और सम्पति हड़पने का है. वर्ष 2008 में नेशनल हेराल्ड का प्रकाशन बंद होने के वक्त एसोसिएटेड जर्नल्स की देश भर में करीब 5000 करोड़ रुपये की सम्पति थी, जिस पर मालिकाना हक के लिए धोखाधड़ी की चालें चली गईं और यही नेशनल हेराल्ड केस का मुद्दा है.
2010 में गांधी परिवार के करीबियों ने एसोसिएटेड जर्नल्स की सम्पति हड़पने के लिए यंग इंडियन नाम की एक कंपनी बनाई, जिसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी के 38–38 प्रतिशत शेयर हैं और बचे हुए 24 फीसदी शेयर राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रेदा, सुमन दुबे, कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी अस्कर फर्नाडीज और एआईसीसी के कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा के हैं.
इस पूरे मामले में कई गंभीर सवाल उठ रहे हैं और राहुल और सोनिया गांधी को कोर्ट में इन सवालों का जवाब देना है. सोनिया गांधी के समर्थन में खड़ा होने वाले नीतीश कुमार क्या चाहते हैं कि एक बार फिर देश की संसद और लोकतंत्र का गला घोंट दिया जाए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement