सोनपुर मेला व राजगीर महोत्सव बम भोले-बम भोले बम-बम-बम…राजगीर. राजगीर महोत्सव में शुक्रवार की शाम उस समय रुमानी हो गयी जब प्रसिद्ध पंजाबी गायक गुरदास मान ने बम भोले-बम भोले बम-बम-बम… गाना शुरू किया़ शुक्रवार को उनको मंच पर गाते देख कर दर्शक वाह-वाह कर उठे़ गुरदास मान ने लोगों को निराश न कर खूब सारे गाने पर झुमाया़ गुरदास मान ने एक परदेशी दिल ले गया जाते-जाते मिठा दर्द दे गया… गाया तो लोग मंत्रमुग्ध हो गये़ इसी प्रकार कई तरह के फिल्मी और पंजाबी गाना गाकर राजगीर के वादियों को झंकृत कर दिया़ गुरदास मान अपने फेरवेट गाने और लोगों के जुबां पर हमेशा याद रहने वाला गाना दिल… दिल दा मामला है गाकर लोगों को गाना की याद ताजा कर दी़ इस कार्यक्रम में पीएचइडी मंत्री कृष्ष्णनंदन वर्मा, पर्यटन सचिव हरजोत कौर उपस्स्थित थे़कौतूहल बना कड़कनाथ मुरगा व एमू पक्षीसोनपुर. सोनपुर मेले के कृषि प्रदर्शनी में आये कड़कनाथ मुरगा एवं एमू पक्षी लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है. मुरगा एवं पक्षी को लोग उमड़ रहे हैं़ जुमई जिले के झाझा के श्री मनोहर एमू फाॅर्म द्वारा मुरगा व एमू के फॉर्मिंग व पालन को प्रोत्साहित करने के लिए मेले में लाया गया है. इस दौरान फाॅर्म के कर्मियों द्वारा लोगों को इन दोनों प्रजातियों के विषय में विस्तृत जानकारी दी जा रही है. ककड़नाथ मुरगे की खासियत यह है कि इसका खून व मांस दोनों काला होता है. शौकीनों के कारण इसकी कीमत काफी अच्छी होती है. वर्तमान में मेले में इसे एक हजार रुपये में बेचा जा रहा है. वहीं, एमू संसार का दूसरा ऐसा बड़ा पक्षी है, जो उड़ नहीं सकता. जन्म के समय यह आठ से 10 स इंच का होता है एवं 18 से 20 माह में पांच फुट तक बड़ा व 45 से 65 किलोग्राम का हो जाता है. इसकी औसत आयु 35 वर्ष है तथा 25 वर्ष तक ये अंडे देता है. इसके मीट में कैलेस्ट्रोल व चर्बी बिल्कुल नहीं होती़ आम तौर पर मकई का दर्रा व कंकड़ पत्थर इनके भोजन हैं़
सोनपुर मेला व राजगीर महोत्सव
सोनपुर मेला व राजगीर महोत्सव बम भोले-बम भोले बम-बम-बम…राजगीर. राजगीर महोत्सव में शुक्रवार की शाम उस समय रुमानी हो गयी जब प्रसिद्ध पंजाबी गायक गुरदास मान ने बम भोले-बम भोले बम-बम-बम… गाना शुरू किया़ शुक्रवार को उनको मंच पर गाते देख कर दर्शक वाह-वाह कर उठे़ गुरदास मान ने लोगों को निराश न कर खूब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement