14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम बदला, ठिठुरने लगे लोग

मौसम बदला, ठिठुरने लगे लोगठंड की वजह से बदलने लगी रूटीनलाइफ रिपोर्टर पटनापिछले दो दिनों से शहर में लोगों की ठिठुरन दिखने लगी है. मार्केट से लेकर घर तक हर तरफ ठंड का असर देखा जा रहा है. दिसंबर के इस महीने में बढ़ती ठंड की वजह से लोगों की रूटीन भी बदलने लगी है. […]

मौसम बदला, ठिठुरने लगे लोगठंड की वजह से बदलने लगी रूटीनलाइफ रिपोर्टर पटनापिछले दो दिनों से शहर में लोगों की ठिठुरन दिखने लगी है. मार्केट से लेकर घर तक हर तरफ ठंड का असर देखा जा रहा है. दिसंबर के इस महीने में बढ़ती ठंड की वजह से लोगों की रूटीन भी बदलने लगी है. अचानक ठंड आने की वजह से कई लोग इस मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं, तो कई लोग बढ़ती ठंड से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं. लोग इस मौसम में गीजर, ब्लोअर, हीटर और विंटर वियर खरीद रहे हैं, तो वहीं कई लोग ठंड का मजा लेते हुए मस्ती कर रहे हैं. इसके अलावा कई लोग ठंड के मौसम का लजीज व्यंजन खाने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. ज्यादातर लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से इस मौसम का इंतजार कर रहे थे. दिसंबर होने के बावजूद लोग इस मौसम का लुत्फ नहीं उठा पा रहे थे. गुरुवार को हमने शहर का जायजा लिया. शहर के कई एरिया में लोग अपने-अपने अंदाज में ठंड का मजा ले रहे थे.कॉलेज और स्कूल में दिख रहा असरइस बढ़ती ठंड में स्टूडेंट्स खूब एंज्वाय कर रहे हैं. वे अपने स्कूल और कॉलेज में भी बैडमिंटन खेल रहे हैं, तो कई इस मौसम में दोस्तों के साथ हंसी-ठिठोली करने में बीजी हैं. इतना ही नहीं स्टूडेंट्स अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी ज्यादा अवेयर हैं. इसलिए स्कूल हो या कॉलेज या कोई और जगह, स्टूडेंट्स अपनी स्टाइल को देखते हुए फोटो सेशन कराने में भी आगे हैं. कॉलेज में अपनी ग्रुप के साथ गॉसिप करती हुई शालिनी, अनु, नेहा, सुकन्या और लैला कहती हैं कि हम लोगों को ठंड का मौसम बहुत पसंद है. क्लास खत्म होने के बाद हमलोग फ्री टाइम में मस्ती करते हैं.आइसक्रीम व कॉफी है पसंदठंड के दिनों में असली भीड़ चाय और कॉफी शॉप में देखने को मिलती है. यहां ज्यादातर लोग मौसम को एंज्वाय करते हुए चाय, कॉफी पीते नजर आते हैं. इतना ही नहीं, कड़ाके की ठंड में भी कई लोग आइसक्रीम खाना नहीं भूलते. इस बारे में रीता और ब्यूटी आइसक्रीम खाते हुए कहती हैं कि गरमी में तो सब कोई आइसक्रीम खाता है, लेकिन ठंड के दिनों में आइसक्रीम खाने का अलग मजा है. इसलिए हम ऐसे मौसम में भी आइसक्रीम खाते हैं. ठंड बढ़ने की वजह से कॉफी की बिक्री भी खूब बढ़ रही है. कॉफी पीते हुए विजेता, सुषमा और केशव ने बताया कि हम लोग इस मौसम में एंज्वायमेंट के साथ-साथ कॉफी की चुस्की लेते रहते हैं. ऐसे कई लोग हैं जो इस मौसम में घर में रहें या बाहर, वे चाय-कॉफी जरूर लेते हैं.ब्लोअर व हीटर की खरीदारीइस मौसम में बाजार में गरमाहट देखने को मिल रही है. लोग ब्लोअर, हीटर और इमल्सन रॉड खरीद रहे हैं. जैसे-जैसे तापमान में कमी आ रही है, मार्केट में लोगों की संख्या बढ़ रही है. इस बारे में शहर के ज्यादातर दुकानदारों ने बताया कि वैसे तो इन चीजों की बिक्री नवंबर से शुरू हो जाती है, लेकिन इन दिनों ज्यादा ठंड पड़ने की वजह से ज्यादातर लोग इसकी मांग करने लगे हैं. ब्लोअर और हीटर खरीद रहे चांदनी और निखिल कहते हैं कि दो दिनों से ठंड बहुत बढ़ गयी है. इसलिए हम लोग ब्लोअर खरीद रहे हैं, ताकि ठंड से थोड़ी निजात मिल पाये.विंटर वियर की बढ़ी शॉपिंगठंड के मौसम में ऐसे भी विंटर वियर की शॉपिंग बढ़ने लगती है. मार्केट में लोग स्टाइलिश ड्रेसेज के अलावा टोपी और मफलर भी खरीद रहे हैं. यहां बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए ऐसे ड्रेस उपलब्ध हैं, जो फैशनेबल होने के साथ-साथ ठंड से सेफ रखेंगे. अपनी बेटी के साथ पॉन्चू और मफलर खरीद रही शाम्भवी और शास्वती कहती हैं कि ठंड के दिनों में कपड़ों पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है. इसलिए खरीदारी करनी जरूरी है. वहीं अपने बच्चे के लिए टोपी और जैकेट खरीद रही रागिनी कहती हैं, इस मौसम में सबसे ज्यादा ध्यान बच्चों और बुजुर्गों पर दिया जाता है. इसलिए अपने बेटे के लिए पहले शॉपिंग कर रही हूं.ठंड में ऐसे रहें सतर्कघर से बाहर निकलने समय फुल स्वेटर व जैकेट पहनेंठंडी चीजों से दूर रहेंखाने में नॉनवेज का सेवन कर सकते हैंअगर शाकाहारी हैं तो दूध और घी की मात्रा बढ़ाएंबाथरूम में गीजर लगा लेंबेडरूम हो या हॉल, सुबह या शाम में ब्लोअर या हीटर ऑन कर देंजब ठंड महसूस हो तो चाय और कॉफी लेते रहेंबाइक पर ड्राइविंग करते समय टोपी और दस्ताने का यूज करेंवैसे वुलेन कपड़े खरीदें, जो फैशनेबल होने के साथ गरमी करने वाला भी होकोटमुझे ठंड में बहुत मजा आता है. कॉलेज में रहूं या घर पर, मैं मस्ती के मूड में रहती हूं. ऐसे मौसम में चाय और कॉफी के साथ-साथ गरमा-गरम पकौड़े खाने की अलग बात है. इसलिए मैं इस मौसम में अपने खान-पान पर ज्यादा ध्यान देती हूं.वंदना, नाला रोडठंड के मौसम में मेरा बस चले, तो मैं पूरे दिन रजाई में सोयी रहूं. ऐसे मौसम में सोने में बहुत मजा आता है. अच्छी नींद आती है. साथ ही चाय और स्पाइसी आइटम खाने का मन करता है. मैं ठंड के दिनों में खूब खाती हूं.ज्योति कुमारी, राजवंशी नगरइन दिनों वुलेन कपड़ों की बिक्री ज्यादा बढ़ गयी है. लोग फुल स्वेटर और जैकेट की डिमांड कर रहे हैं. इसके अलावा टोपी और मफलर के साथ-साथ पॉन्चु और कोट भी लोगों को पसंद आ रहा है. इस मौसम में ज्यादातर लोग ऐसे कपड़े खरीदते हैं, जो ठंड से बचा सके.तेनजीन, स्वेटर विक्रेता, ल्हासा मार्केट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें