बंगाल की खाड़ी में हुई हलचल से बिहार में नहीं पड़ेगी कड़ाके की ठंडदिन में कोहरे की वजह से लोगों को लगी ठंड, रात में सामान्य से नहीं गिरेगा तापमान , बुधवार को अधिकतम 20.3 व न्यूनतम 14.6 डिग्री रहा तापमान संवाददाता, पटनबिहार के लोगों को इस बार कड़ाके की ठंड महसूस करने का मौका नहीं मिलेगा. ऐसा होने के पीछे मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक बताते हैं कि अभी बंगाल की खाड़ी में समुद्र के पानी का तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक है, जो बिहार के अलावे पूरे देश के ठंड को प्रभावित करने के लिए काफी है. बुधवार को जिस तरह से लोगों ने ठंड को महसूस किया है, उसी तरह से इस पूरे सीजन में महसूस करने का अनुमान है. यह ठंड कोहरे के कारण था. इस कारण से धूप निकलने में देर भी हुई थी. यह कोहरा गुरुवार को भी रहेगा, लेकिन कम रहेगा और जल्दी आसमान साफ हो जायेगा. बुधवार को न्यूनतम तापमान 14.6 व अधिकतम तापमान 20.3 डिग्री रहा. बिहार के लोगों को नहीं महसूस होगी कड़ाके की ठंड, यह है कारण बंगाल की खाड़ी में समुद्र के पानी का तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. इस कारण से हिमाचल, कश्मीर और अरूणाचल प्रदेश को छोड़ पूरे देश में कहीं कड़ाके की ठंड नहीं रहेगी. इन तीन राज्यों में ठंड इसलिए रहेगा. क्योंकि यह हिमालय का बेल्ट है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक ठंड का समय नवंबर मध्य से फरवरी मध्य तक रहता है, लेकिन अब दिसंबर मध्य आनेवाला है. ऐसे में जैसा दबाव बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है. यहां कभी एक दिन लोगों को कड़के की ठंड भले ही महसूस हो जाये, लेकिन फरवरी मीड तक विभाग के मुताबिक बिहार में लोगों को सामान्य ठंड ही महसूस होगी. कोट बिहार के लोगों को इस बार कड़ाके की ठंड नहीं पड़ेगी. बंगाल की खाड़ी में जिस तरह की परिस्थिति बनी हुई है, वैसे में हिमालय बेल्ट को छोड़ पूरे देश में कहीं कड़ाके की ठंड नहीं होगी. अगर कभी अचानक से मौसम में बदलाव भी होगा, तो एक-दो दिन तक ही कड़ाके की ठंड पड़ेगी, लेकिन उसके बाद मौसम सामान्य हाे जायेगा. एके सेन, निदेशक, मौसम विज्ञान केंद्र
बंगाल की खाड़ी में हुई हलचल से बिहार में नहीं पड़ेगी कड़ाके की ठंड
बंगाल की खाड़ी में हुई हलचल से बिहार में नहीं पड़ेगी कड़ाके की ठंडदिन में कोहरे की वजह से लोगों को लगी ठंड, रात में सामान्य से नहीं गिरेगा तापमान , बुधवार को अधिकतम 20.3 व न्यूनतम 14.6 डिग्री रहा तापमान संवाददाता, पटनबिहार के लोगों को इस बार कड़ाके की ठंड महसूस करने का मौका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement