21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी के जश्न में सड़कों पर बरात, जनता के लगते रहे सात फेरे

पटना : राजधानी की सड़कें सोमवार का पूरी तरह से जाम में उलझी रहीं. लोगों का चलना दूभर हो गया. मुख्य चौराहों पर लगी लंबी कतार से निजात पाने के लिए लोग गलीयों से निकलने का प्रयास किये लेकिन सकरी गली और लंबी गाड़ियां यहां भी ट्रैफिक के लिए मुसीबत बनी. खास बात यह रही […]

पटना : राजधानी की सड़कें सोमवार का पूरी तरह से जाम में उलझी रहीं. लोगों का चलना दूभर हो गया. मुख्य चौराहों पर लगी लंबी कतार से निजात पाने के लिए लोग गलीयों से निकलने का प्रयास किये लेकिन सकरी गली और लंबी गाड़ियां यहां भी ट्रैफिक के लिए मुसीबत बनी. खास बात यह रही है जाम का असर सिर्फ दिन में ही नहीं रहा बल्कि रात के 11 बजे तक इनकमटैक्स, हड़ताली मोड़ और पूरा बेली रोड जाम में फंसा रहा.
रविवारीय अवकाश के बाद सोमवार को जब सरकारी व निजी दफ्तर खुले तो एक बार फिर सड़कों पर अचानक से भीड़ बढ़ गयी. सुबह करीब 10 बजे ट्रैफिक की चाल धीरे-धीरे बदलने लगी. जहां-तहां लोग अपनी गाड़ियों के साथ सड़क पर अटक गये. लाख प्रयास के बावजूद जाम से निजात नहीं मिली.
एक बार ट्रैफिक की हालत
बिगड़ी तो बिगड़ती चली गयी. दोपहर तक बोरिंग रोड, राजा बाजार, बेली रोड, सगुना मोड़, कंकड़बाग, गांधी मैदान, अशोक राजपथ, आर ब्लाक, जंकशन गोलंबर, जीपीओ गोलंबर इनकम टैक्स, डाकबंगला चौराहा, एक्जिविशन रोड जाम में उलझ गया. लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में पसीने छूट गये. यह सिलसिला देर रात तक बना रहा है. शाम को तेज लगन होने के कारण बारात भी जाम में फंसी रही. इसका सबसे ज्याद हड़ताली मोड़ पर देखने को मिला. देर रात तक ट्रैफिक पुलिस के लोग जाम खत्म करने का प्रयास करते रहे.
वसूली के विरोध में सड़क पर उतरे ट्रक व ट्रैक्टरचालक
दानापुर . रविवार की देर रात ट्रक व ट्रैक्टरचालकों ने नो इंट्री के नाम पर पुलिस द्वारा वसूली किये जाने के विरोध में दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग को दीघा थाने के पास टायर जला कर जाम कर प्रदर्शन किया़ जाम के कारण रविवार की रात साढ़े ग्यारह से सोमवार सुबह 10:15 तक इस मार्ग का यातायात बाधित हो गया़ दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
सुबह में जाम की वजह से स्कूली बच्चों को काफी परेशानी हुई. सूचना पाकर दीघा थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ जाम हटाने पहुंचे. पुलिस को देखते ही चालक नो इंट्री के नाम पर अवैध वसूली बंद करने की मांग करने लगे. प्रदर्शन कर रहे चालकों का आरोप था कि नो इंट्री के नाम पर दानापुर पुलिस मनमानी रकम वसूलती है़ चालकों ने बताया कि पैसे नहीं देने पर कागजात की जांच-पड़ताल के नाम पर पुलिस उन्हें घंटों तंग करती है़ यही हाल दीघा पुलिस का भी है.
इस बाबत थानाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण जायसवाल ने बताया कि रविवार की रात डीजीपी के पीसीआर से मैसेज आया कि नो इंट्री में इस मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन नहीं होगा और गांधी सेतु पर लग रहे जाम को देखते हुए इस मार्ग से भारी वाहनों के आवागमन पर रात में रोक लगाने को कहा गया था़ इसको लेकर भारी वाहनों को इस मार्ग पर रोक दिया गया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि बाद में चालकों को समझा-बुझा कर सोमवार की सुबह दस बजे सड़क जाम हटा दिया गया.
पटना में दिन में इंट्री को लेकर मनेर मंे िकया जाम
मनेर. सोमवार को लोदीपुर गांव के समीप पटना में दिन में इंट्री को लेकर ट्रकचालकों ने मनेर में सड़क जाम कर हंगामा किया. इस दौरान घंटों सड़क जाम रही़ जाम में फंसे यात्री परेशान रहे़ बताते चलें कि मनेर के ट्रकचालकों ने लोदीपुर के पास एनएच- 30 को जाम कर नो इंट्री का विरोध किया. विरोध के दौरान ट्रकचालकों का कहना था कि पटना शहर में दिन में भारी वाहनों के प्रवेश की इजाजत दी जाये ताकि सामान की ढुलाई करने में कठिनाई नहीं हो. घंटों जाम के बाद पहुंची मनेर पुलिस ने ट्रकचालकों व मालिकों को समझाया .
गांधी सेतु व एनएच भी जाम
पटना सिटी :महात्मा गांधी सेतु व एनएच पर वाहनों के दबाव का सिलसिला कायम है. जिस वजह से वाहनों की रफ्तार दम तोड़ रही है. दरअसल सोनपुर मेला को लेकर छोटे वाहनों का दबाव सेतु पर काफी बढ़ गया है, जिससे बड़े वाहनों को रोका जा रहा है.
नतीजतन वाहनों के सरकने का सिलसिला गांधी सेतु व एनएच पर सोमवार को भी यथावत थी. हालांकि जाम से निबटने की पुलिस ने जो रणनीति बनायी है, वह वैशाली पुलिस से सहयोग नहीं मिलने से जस-की-तस बनी है.
बताया जाता है कि मेला को लेकर छोटे वाहनों व मालवाहक वाहनों की संख्या में लगातार इजाफा हो रही है. ऐसे में बड़े वाहनों में खासतौर पर मालवाहक वाहनों को रोक कर यात्री व छोटे वाहनों को निकाला जा रहा है. जिस वजह से जाम की स्थिति बन रही है. जाम की यह स्थिति सेतु पर वनवे परिचालन स्थल पाया संख्या 36 से 46 से लेकर जीरो माइल बड़ी पहाड़ी तक बनी है. वाहनों के बढ़ते दबाव, ओवरटेक व बेतरतीब परिचालन से बीच-बीच में जाम की समस्या गंभीर हो जाती है.
सेतु के जाम का असर राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 30 व पटना-मसौढ़ी मार्ग पर भी दिखा. जाम में फंसे वाहन सरकते हुए आगे बढ़ते हैं, जिससे यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें