10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 माह का प्रोजेक्ट, नौ माह के बाद भी काम शुरू नहीं

18 माह का प्रोजेक्ट, नौ माह के बाद भी काम शुरू नहीं- हाल बैरिया में लगाये जानेवाले कचरा रिसाइक्लिंग प्लांट का- जुलाई माह में ही कंपोस्ट खाद प्लांट शुरू करने की थी योजना संवाददाता, पटना बैरिया में लगाया जानेवाला कचरा रिसाइक्लिंग प्लांट नगर निगम की कार्यप्रणाली का सबसे नायाब नमूना है. ठोस कचरा प्रबंधन के […]

18 माह का प्रोजेक्ट, नौ माह के बाद भी काम शुरू नहीं- हाल बैरिया में लगाये जानेवाले कचरा रिसाइक्लिंग प्लांट का- जुलाई माह में ही कंपोस्ट खाद प्लांट शुरू करने की थी योजना संवाददाता, पटना बैरिया में लगाया जानेवाला कचरा रिसाइक्लिंग प्लांट नगर निगम की कार्यप्रणाली का सबसे नायाब नमूना है. ठोस कचरा प्रबंधन के तहत वर्ष 2008 में योजना बना कर इस प्लांट से कंपोस्ट खाद के साथ ही करीब 50 मेगावाट बिजली के उत्पादन का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन, सात साल बाद भी बिहार अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट काॅरपोरेशन (बुडको) इस योजना को पूरा नहीं कर सका. काफी दबाव के बाद बुडको ने पीपीपी मोड पर प्रोजेक्ट तैयार कर इस साल फरवरी-मार्च में एजेंसी का चयन किया. अप्रैल माह में नगर निगम के साथ भूमि का एग्रीमेंट भी हो गया. चयनित एजेंसी को भूमि एग्रीमेंट होने के 18 माह में प्रोजेक्ट को पूरा करना था. इसमें कंपोस्ट खाद उत्पादन करनेवाला प्लांट को तीन माह में ही पूरा करना था, लेकिन दिसंबर माह शुरू होने पर भी एजेंसी ने कार्य शुरू नहीं किया है. इससे प्रोजेक्ट अधर में लटका हुआ है. खर्च होने हैं 249 करोड़ रुपये नगर निगम के बैरिया स्थित कूड़ा डंपिंग यार्ड में ही कंपोस्ट खाद व बिजली उत्पादन प्लांट लगाया जाना है. इसको लेकर नगर निगम ने भूखंड भी उपलब्ध करा दिया. इसके साथ ही नगर निगम के अलावा फुलवारीशरीफ, दानापुर और खगौल नगर पर्षद से भी कचरा देने के लिए चयनित एजेंसी के साथ एग्रीमेंट हो गया. अब एजेंसी कार्य शुरू करने के बदले आना-कानी कर रही है. नगर आयुक्त जय सिंह ने जब भी कंपनी के वरीय पदाधिकारी को बुलाया है, तो वे नहीं आये हैं. वहीं विभागीय स्तर पर भी आयोजित बैठक में एजेंसी के वरीय पदाधिकारी उपस्थित नहीं हो रहे हैं. इसके बावजूद बुडको प्रशासन द्वारा चयनित एजेंसी नहीं प्रोजेक्ट शुरू करने का दबाव बनाया जा रहा है और न ही कोई कार्रवाई ही की जा रही है. नगर आयुक्त भी कर चुके हैं शिकायत बैरिया में कचरा रिसाइक्लिंग प्लांट नहीं लगने से सबसे ज्यादा परेशानी निगम प्रशासन को हो रहा है. इसका कारण है कि बैरिया के आस-पास के लोगों ने डंपिंग यार्ड के खिलाफ हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है, जिसकी सुनवाई चल रही है. इसके साथ ही डंपिंग यार्ड में कचरों का पहाड़ भी खड़ा है. इससे कचरा गिराने में भी परेशानी हो रही है. डंपिंग यार्ड में प्रोजेक्ट शुरू नहीं होने पर नगर आयुक्त व अपर नगर आयुक्त दो-दो बार स्थल निरीक्षण किया है. एजेंसी के विरुद्ध नगर आयुक्त ने दो-तीन बार बुडको एमडी व विभागीय प्रधान सचिव को भी पत्र भेज चुके हैं. इसके बाद भी एजेंसी कार्य नहीं कर रही है. सबसे दुखद है कि इसके लिए एजेंसी पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. कोटयह सही है कि एजेंसी कार्य शुरू करने में विलंब कर रही है. बुडको एमडी को निर्देश दिया है कि वे प्रॉपर मॉनीटरिंग करें और शीघ्र कार्य शुरू करा कर रिपोर्ट उपलब्ध करायें. अगर कोई परेशानी है, तो भी उसकी सूचना दें. – अमृत लाल मीणा, प्रधान सचिव, नगर विकास विभाग एक नजर में योजना ठोस कचरा प्रबंधन के तहत वर्ष 2008 में बनायी गयी योजनालागत 249 करोड़ रुपयेअप्रैल में हुआ भूमि का एग्रीमेंट जुलाई 2015 तक लगना था कंपोस्ट खाद प्लांटअक्तूबर 2016 में बिजली प्लांट चालू करने का लक्ष्यनगर निगम, फुलवारी, खगौल व दानापुर का गिराया जाना है कचरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें