पटना. तमिलनाडु में हुई बारिश का असर सूबे के ऊपर भी पड़ रहा है. इससे सूबे में नमी की मात्रा काफी बढ़ गयी है, जिससे बादल छाया हुआ है. देर सुबह तक कुहासा भी छाया रहता है.
बादल छाये होने से राजधानी के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में अंतर भी कम हो गया है. इससे अधिक ठंड महसूस नहीं की जा रही है. वहीं, अगले दो-चार दिनों में आसमान से बादल खत्म होने की उम्मीद है. इससे न्यूनतम तापमान काफी नीचे गिर जायेगा आैर ठंड भी बढ़ जायेगी. रविवार को सुबह में घना कुहासा छाया हुआ था.
आठ बजे के बाद कुहासा धीरे-धीरे छंटने लगा. इसके साथ ही आसमान में बादल भी छाया हुआ था. इसके कारण धूप का असर नहीं के बराबर हो रहा था. वहीं हल्की पछुआ हवा चलने के कारण भी धूप की तपिश नहीं के बराबर थी.