Advertisement
रहस्य: गर्दनीबाग में फेंकी मिलीं इएसआइ की एक्सपायरी दवाएं, जांच जारी छापेमारी के डर से तो नहीं फेंक दी गयीं दवाइयां
पटना: गर्दनीबाग के गेट पब्लिक लाइब्रेरी के सामने ‘नॉट फोर सेल’ लिखी इएसआइ की एक्सपायरी दवाएं फेंकी मिली हैं. इसमें विटामिन, कैलशियम, दर्द की दवा व एंटीबायोटिक शामिल हैं. इनको इएसआइ के अस्पतालों में मरीजों को मुफ्त दिया जाता है. लोगों के माध्यम से सिविल सर्जन को मिली जानकारी के बाद पटना एसीएमओ और गर्दनीबाग […]
पटना: गर्दनीबाग के गेट पब्लिक लाइब्रेरी के सामने ‘नॉट फोर सेल’ लिखी इएसआइ की एक्सपायरी दवाएं फेंकी मिली हैं. इसमें विटामिन, कैलशियम, दर्द की दवा व एंटीबायोटिक शामिल हैं.
इनको इएसआइ के अस्पतालों में मरीजों को मुफ्त दिया जाता है. लोगों के माध्यम से सिविल सर्जन को मिली जानकारी के बाद पटना एसीएमओ और गर्दनीबाग हॉस्पिटल के उपाधीक्षक डॉ मंजुला रानी ने स्थल निरीक्षण किया और दवाओं का सैंपल भी उठाया.जिस तरह से पुल के नीचे दवाओं को फेंका गया है, उसे देख यह कहा जा सकता है कि औषधि विभाग के डर से किसी दुकानदार ने उसे फेंक दिया है. सूत्रों की मानें तो जिस तरह औषधि विभाग की इन दिनों छापेमारी हो रही है, उसी के डर से ऐसा किया गया है. यही नहीं, बरामद दवाओं में से अधिकांश दवाएं एक-दो माह पहले एक्सपायर हुई हैं. कुछ दवाएं एक-दो माह बाद एक्सपायर होनेवाली हैं. हालांकि दवाओं की संख्या बहुत अधिक नहीं है.
दोषियों पर कार्रवाई
इएसआइ की बरामद दवाओं के बारे में श्रम विभाग को जानकारी दी जायेगी. साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. उठाये गये दवा के सैंपल को जांच के लिए भेजा जायेगा. उसके बैच को मिलाने के लिए बीएमएसआइसीएल के पास भी दवाएं भेजी जायेंगी.
-डॉ राजेंद्र प्रसाद सिन्हा, एसीएमओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement