21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जड़ से खत्म होने तक पोलियो के खिलाफ चलेगी मुहिम

जड़ से खत्म होने तक पोलियो के खिलाफ चलेगी मुहिमपटना. रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्स 3250 बिहार व झारखंड की ओर से पोलियो और संक्रामक बीमारियों को पूरी तरह से नियंत्रण करने के लिए पोपुलर रेसिडेंसी में रविवार को सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन बरेली के मेयर डॉ आइएमए तोमर ने किया. उन्होंने कहा कि […]

जड़ से खत्म होने तक पोलियो के खिलाफ चलेगी मुहिमपटना. रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्स 3250 बिहार व झारखंड की ओर से पोलियो और संक्रामक बीमारियों को पूरी तरह से नियंत्रण करने के लिए पोपुलर रेसिडेंसी में रविवार को सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन बरेली के मेयर डॉ आइएमए तोमर ने किया. उन्होंने कहा कि अगर किसी के घर में एक बच्चा को भी पोलियो हो जाता है, तो घर के सारे सदस्य पोलियोग्रस्त हो जाते थे और उस घर की मानसिक व आर्थिक स्थिति खराब हो जाती थी. यह बीमारी बच्चों को ऐसा कर देती थी, जिसके बाद उसे समाज से भी कटना पड़ता था. फिलहाल पोलियो पर देश में अंकुश लगा है. रोटेरियन डॉ बीएन सिंह ने कहा कि पोलियो को खत्म करने का जो मुहिम चला है, वह उस वक्त तक बंद नहीं होगा, जब तक पूरी तरह यह जड़ से खत्म नहीं हो जाये. सम्मेलन में डब्लूएचओ के डॉ मधुप वाजपेयी, यूनिसेफ के एनएन मिश्रा, आइएमए अध्यक्ष डॉ सचिदानंद कुमार, सचिव हरिहर दीक्षित, इंडियन एसोसिएशन ऑफ पेड्रिएटिक के डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह व डॉ प्रो अरुण कुमार ठाकुर, इनरविल की प्रसिडेंट अरुण तेजना, बिहार हेल्थ सोसाइटी के रामरतन और आआइडी पोलियो के सब कमेटी के चेयरमैन डॉ प्रगति सिन्हा ने भी अपनी बातों को रखा. अवसर पर रोटरी अशोक सोनी, रोटरी डीके अग्रवाल, रोटरी गुरूचरण गोच्चर, रोटरी डॉ रवि प्रकाश, रोटरी राजेश गुप्ता, रोटरी विजय गुप्ता, रोटरी नवीन कुमार ,रोटरी विजय तुलसीयान और रोटरी सुधांशु प्रकाश व कई रोटेरियन मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें