– भाजपा शासित राज्यों में बिहार से अधिक आपराधिक घटनाएं
– जान-बूझ कर तथ्य से अलग बयान दे रहे भाजपा नेता
पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने कहा कि बिहार में जब से भाजपा सत्ता से अलग हुई है, आपराधिक घटनाओं में कमी आयी है. इसलिए, भाजपा नेता भ्रम में नहीं रहे कि उनके सहयोग से ही सरकार चल रही थी.
इतना ही नहीं भाजपा शासित राज्य गुजरात, छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश में बिहार से अधिक अपराध के मामले दर्ज हो रहे हैं. वह भी तब जब उन राज्यों में यहां के मुकाबले प्रति लाख लोगों पर पुलिस की संख्या अधिक है. अपराध के उक्त आंकड़े देश के क्राइम रेकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट में दर्ज हैं.
जनता को बरगला रहे
श्री रजक ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा नेता अज्ञानतांवश नहीं, बल्कि जान-बूझ कर तथ्य से अलग बयान देकर जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं. वह झूठ को सच साबित करने में लगे हैं. अपने आका को खुश करने की होड़ मची है. इसी को लेकर अनाप-सनाब बयान दे रहे हैं.
भाजपा नेता गिरिराज सिंह दया के पात्र हैं. वे नरेंद्र मोदी के साथ बिहार में हेलीकॉप्टर पर बैठने के इच्छुक थे, लेकिन उन्हें हटा कर सुशील मोदी वहां बैठ गये. श्री रजक ने संवाददाता सम्मेलन में अपराध के आंकड़े भी प्रस्तुत किया. मौके पर प्रवक्ता संजय सिंह, अजय आलोक व नवीन आर्य भी मौजूद थे.