दवा गोदाम के रैक स्टॉक और कंप्यूटर स्टॉक में भारी अंतरऔषधि निरीक्षकों ने डॉक्टर्स कॉलोनी स्थित सृजन इंटरप्राइजेज के गोदामों में की छापेमारीराजाबाजार स्थित गेटवेल मेडिकल हॉल में भी बगैर बिल पायी गयी कई दवाएंसंवाददाता, पटना जिंदगी बचाने वाली दवाओं का काला खेल करने वाले कारोबारियों पर औषधि विभाग और वाणिज्य कर विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है. शनिवार को औषधि विभाग की अलग-अलग कई टीमों ने सर्जिकल दवाएं बेचने वाली कंपनी सृष्टि इंटरप्राइजेज के तीन गोदामों के साथ ही राजाबाजार स्थित गेटवेल दवा दुकान में छापेमारी कर कई अनियमितताएं पकड़ी. सृष्टि इंटरप्राइजेज में भारी स्टॉक वेरियेशन के साथ बड़ी मात्रा में फिजिशियन सैंपल दवाएं स्टॉक करने का मामला भी प्रकाश में आया.शिकायत पर नेर्लाइट का स्लाइन सैंपल भी सीलकंकड़बाग डॉक्टर्स कॉलोनी स्थित सृजन इंटरप्राइजेज से सप्लाइ होने वाली स्लाइन को लेकर काफी शिकायत मिली थी, जिसके बाद औषधि निरीक्षकों की टीम ने इसके ट्रांसपोर्ट नगर, डॉक्टर्स कॉलोनी व कंकड़बाग के तीन गोदामों पर एक साथ छापेमारी की. स्लाइन का सैंपल उठा कर उसको जांच के लिए भेजा गया है. इसके साथ ही गोदाम में तीन लाख रुपये से अधिक की सर्जिकल दवा के फिजिशियन सैंपल भी बरामद हुए जिसे जब्त कर लिया गया है. स्टेट ड्रग कंट्रोलर रमेश कुमार ने बताया कि दवा कारोबारी के स्टॉक में काफी वेरियेशन पाया गया है. गोदाम में उपलब्ध दवा और कंप्यूरट में फीड दवा में कोई मेल नहीं है. सिर्फ 25 फीसदी दवा ही मैच कर रही है, जबकि 75 फीसदी दवा अनमैच है. इससे कर चोरी का मामला भी बन रहा है. छापेमारी टीम में सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर सच्चिदानंद विक्रांत, चुनेंद्र महतो, राजेश कुमार गुप्ता, रंजीत कुमार व सत्य नारायण शामिल रहे.गेटवेल में 15 दवाओं की बिक्री पर रोकराजाबाजार के गेटवेल अस्पताल दुकान में जांच के दौरान 19 दवाएं बिना बिल की पायी गयीं. ऐसा पाये जाने पर टीम ने तत्काल उन दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी है. मालिक को दस दिन के भीतर दवा का प्रमाण देने को कहा गया है. ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ अभियोजन दर्ज कराया जायेगा. वहीं संदिग्ध दिख रही तीन दवाओं का सैंपल उठा कर उसको जांच के लिए भेजा गया है. छापेमारी टीम में औषधि निरीक्षक अशोक यादव, राजेश सिन्हा, अभय कुमार व जमीलुर रहमान शामिल रहे. \\\\B
BREAKING NEWS
दवा गोदाम के रैक स्टॉक और कंप्यूटर स्टॉक में भारी अंतर
दवा गोदाम के रैक स्टॉक और कंप्यूटर स्टॉक में भारी अंतरऔषधि निरीक्षकों ने डॉक्टर्स कॉलोनी स्थित सृजन इंटरप्राइजेज के गोदामों में की छापेमारीराजाबाजार स्थित गेटवेल मेडिकल हॉल में भी बगैर बिल पायी गयी कई दवाएंसंवाददाता, पटना जिंदगी बचाने वाली दवाओं का काला खेल करने वाले कारोबारियों पर औषधि विभाग और वाणिज्य कर विभाग की कार्रवाई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement