काम पर लौटे ट्रैक्टर मालिक, आज से उठेगा कचरा संवाददाता, पटना नगर निगम ट्रैक्टर ऑनर एसोसिएशन किराया बढ़ोतरी की मांग को लेकर पिछले दो दिनों से हड़ताल पर था. इससे कचरा उठाव का कार्य बाधित था. निगम प्रशासन अपने दर्जन भर जर्जर ट्रैक्टर, कॉम्पेक्टर व टीपर से कचरा उठा रहे थे. लेकिन, कूड़ा प्वाइंट पर कचरा दिख ही रहा था. कचरा उठाव का कार्य ठप होने से शुक्रवार को नगर आयुक्त जय सिंह ने चारों अंचल के ट्रैक्टर मालिकों को बुलाया और बात की. नगर आयुक्त के साथ हुई वार्ता के बाद ट्रैक्टर मालिकों ने हड़ताल तोड़ दी. अब शनिवार से निजी ट्रैक्टर कार्य करना शुरू कर देगा. नये वित्तीय वर्ष में किया जायेगा विचारनगर आयुक्त के साथ हुई बैठक में ट्रैक्टर मालिकों ने कहा कि ट्रैक्टर का किराया काफी कम है, जिसे बढ़ाया जाये. इसके जवाब में नगर आयुक्त ने कहा कि टेंडर के तहत तय किराया पूरे वित्तीय वर्ष के लिए है. इसमें कोई फेरबदल नहीं हो सकता है. किराया बढ़ाने पर बात नहीं बनी, तो ट्रैक्टर मालिकों ने कहा कि डीजल भी बढ़ा दिया जाये, ताकि हम घाटे की भरपाई कर लेंगे. इस पर भी नगर आयुक्त नहीं माने. उन्हाेंने कहा कि चालू ट्रैक्टर किराया व डीजल अप्रैल से लागू है और आठ माह तक सहज रूप से काम हुआ, तो दिसंबर में परेशानी कहां से आ गयी. चालू वित्तीय वर्ष में वही किराया व डीजल रहेगा और नये वित्तीय वर्ष में टेंडर निकाला जायेगा, फिर विचार होगा. वहीं, नगर आयुक्त ने ट्रैक्टर मालिकों को आश्वासन दिया कि बकाया किराये का भुगतान दिसंबर में कर दिया जायेगा. इस पर ट्रैक्टर मालिक संतुष्ट होकर कार्य पर लौट गये हैं.
काम पर लौटे ट्रैक्टर मालिक, आज से उठेगा कचरा
काम पर लौटे ट्रैक्टर मालिक, आज से उठेगा कचरा संवाददाता, पटना नगर निगम ट्रैक्टर ऑनर एसोसिएशन किराया बढ़ोतरी की मांग को लेकर पिछले दो दिनों से हड़ताल पर था. इससे कचरा उठाव का कार्य बाधित था. निगम प्रशासन अपने दर्जन भर जर्जर ट्रैक्टर, कॉम्पेक्टर व टीपर से कचरा उठा रहे थे. लेकिन, कूड़ा प्वाइंट पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement