कोतवाली से सगुना मोड़ तक चकाचक होगा बेली रोड फ्लैग आदर्श रोड की कवायद. साइकिल ट्रैक, पाथ वे, ग्रीन बेल्ट, पार्किंग स्पेस से ड्रेनेज तक की मुकम्मल व्यवस्थाफोटो- अमृत जी- – प्रभात खास– इनकम टैक्स गोलंबर से हाइकोर्ट तक जैसा होगा पूरे बेली रोड का सौंदर्यीकरण- पथ निर्माण विभाग ने बनायी कार्ययोजना, 5.89 करोड़ रुपये की आयेगी लागत – नगर विकास विभाग के निर्देश पर पथ निर्माण विभाग ने बनाया प्राक्कलन संवाददाता, पटनाआप इनकम टैक्स मोड़ से हाइकोर्ट तक बेली रोड को जिस प्रकार से साफ-सुथरा और व्यवस्थित देखते हैं, उसी तरह का दृश्य आने वाले दिनों में पूरे बेली रोड पर दिखाई देगा. कोतवाली से सगुना मोड़ तक बेहतर फुटपाथ, फ्लैंक का निर्माण होगा. इसे आदर्श सड़क के रूप में सुसज्जित किया जायेगा, जिसमें रोड के अलावा साइकिल ट्रैक, पाथ वे, ग्रीन बेल्ट, पार्किंग स्पेस, साइनेज, ग्रिल और ड्रेनेज की मुकम्मल व्यवस्था होगी. 5.89 करोड़ रुपये की लागत से जल्द ही काम शुरू होगा. फुटपाथ का निर्माण और फ्लैंक का होगा पक्कीकरणनगर विकास विभाग के निर्देश पर पथ निर्माण विभाग ने इस पर काम शुरू कर दिया है. पटना पथ प्रमंडल ने बेली रोड के विकास की इस योजना का प्राक्कलन भी तैयार कर लिया है और विभागीय स्वीकृति के बाद काम शुरू हो जायेगा. इसी सप्ताह में इसे विभागीय स्वीकृति मिलने की उम्मीद है. इसके बाद सड़क के दोनों किनारे फुटपाथ की संरचना बना कर फ्लैंक का पक्कीकरण किया जायेगा और रोड डिवाइडर ग्रिल भी लगा रहेगा. फ्लैंक के पक्कीकरण होने से गंदगी पर रोक लग सकेगी. बेली रोड में लोहिया पथ चक्र बनने के कारण राजभवन मोड़ को छोड़ कर काम होगा. चार खंडों में बंटेगा रोडपहला खंडकोतवाली से लेकर इनकम टैक्स तक दूसरा खंड हाइकोर्ट मोड़ से लेकर राजभवन मोड़ तक तीसरा खंड राजभवन मोड़ से लेकर जेडी वीमेंस कॉलेज तक चौथा खंड जेडी वीमेंस कॉलेज से लेकर सगुना मोड़ तक (नोट : रोड में जहां पर जगह कम होगी, वहां फुटपाथ की चौड़ाई कम कर दी जायेगी) कोटनगर विकास विभाग के निर्देश के आलोक में पथ प्रमंडल ने काम शुरू कर दिया है. बेली रोड को आदर्श बनाने के लिए प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है, इसे विभागीय स्वीकृति मिलने के बाद काम शुरू कर दिया जायेगा. – चंद्रमोहन मिश्रा, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, पटना\\\\B
BREAKING NEWS
कोतवाली से सगुना मोड़ तक चकाचक होगा बेली रोड
कोतवाली से सगुना मोड़ तक चकाचक होगा बेली रोड फ्लैग आदर्श रोड की कवायद. साइकिल ट्रैक, पाथ वे, ग्रीन बेल्ट, पार्किंग स्पेस से ड्रेनेज तक की मुकम्मल व्यवस्थाफोटो- अमृत जी- – प्रभात खास– इनकम टैक्स गोलंबर से हाइकोर्ट तक जैसा होगा पूरे बेली रोड का सौंदर्यीकरण- पथ निर्माण विभाग ने बनायी कार्ययोजना, 5.89 करोड़ रुपये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement