Advertisement
मजदूर की हत्या, बेटा लापता
बेखौफ अपराधी. मोकामा में रात भर लापता रहा अनिल, रेलवे ट्रैक पर मिला शव मोकामा : पचमहला के नौरंगा जलालपुर में सुबह लापता मजदूर का शव मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गयी. मजदूर की हत्या कर शव को रेल ट्रैक पर फेंक दिया गया. पिता को खोजने निकला बेटा भी रात से लापता […]
बेखौफ अपराधी. मोकामा में रात भर लापता रहा अनिल, रेलवे ट्रैक पर मिला शव
मोकामा : पचमहला के नौरंगा जलालपुर में सुबह लापता मजदूर का शव मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गयी. मजदूर की हत्या कर शव को रेल ट्रैक पर फेंक दिया गया. पिता को खोजने निकला बेटा भी रात से लापता है. घटना के बाद गुस्साये लोगों ने एनएच 80 को आठ घंटों तक जाम रखा. घटना की सूचना पर बाढ़ एसपी मनोज कुमार तिवारी घटनास्थल पर पहुंच कर शव को रेल ट्रैक से हटाया.
अनिल महतो के शरीर पर चोट के निशान दिख रहे थे तथा शव दो हिस्सों में बंटा हुआ था. अनिल महतो (45)को बुधवार की शाम गांव के ही कुछ लोग शराब पिलाने के लिए ले गये. देर रात तक वह घर नहीं लौटा तो अनिल का बड़ा बेटा टूनटून खोजने घर से निकला, तो वह वापस नहीं आया है. अनिल की पत्नी सुनिता ने बताया कि मेरे पति को गांव के ही विकेश सिंह, सिकल ठाकुर, विक्की सिंह और रौशन सिंह बुलाने के लिए आया था.
शुक्रवार की सुबह घर के लोग जब खोजबीन कर ही रहे थे कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलती है कि अनिल महतो का शव रेलवे लाइन पर फेंका हुआ है. ग्रामीणों की मदद से घटना की सूचना पंचमहला ओपी थानाप्रभारी को दी गयी.
घटना के सूचना मिलने के बाद पंचमहला ओपी और मरांची थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने जलालपुर दूर्गा स्थान के पीछे खेत से अनिल का कपड़ा खून से सना हुआ बरामद किया है. घटना की आशंका जताते हुए परिजनों ने बताता कि शराब पीने के बहाने बुलाकर बदमाशों ने अनिल की पीट-पीट कर हत्या कर दिया और शव को ठिकाने लगाने के लिए रेल ट्रैक पर फेंक दिया. घटना के बाद पूरे परिवार को रो-रो कर हाल-बेहाल है.
बेटी की शादी की अनिल कर रहा था तैयारी
अनिल महतो मजदूरी करता था. उसके दो पुत्र और तीन बेटियां हैं. एक बेटी रेखा की शादी हो गयी है, जबकि दूसरी बेटी सुधा की शादी की तैयारी कर रहा था. सबसे छोटी बेटी सुलेखा कुमारी है. अनिल महतो के मजदूरी से ही पूरा परिवार को भरण-पोषण चलता था. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में अनिल महतो की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. वह अन्य समाजसेवी कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेता था. उधर एमएलसी नीरज कुमार नौरंगा जलालपुर पहुंच कर पीड़ित परिवार वालों से मिलकर सांत्वना दी. वहीं घटना के बाद से अनिल का पूरा परिवार बेसहारा हो गया है.
दानापुर : थाना क्षेत्र के झखडी महादेव में गुरुवार को बच्चे का झगड़ा छुड़ाने गये मीटर रीडर मनोज साव उर्फ डेबिट को पीट-पीट कर हत्या करने देने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है़ पुलिस ने नंद किशोर राय को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है़
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गोलापर निवासी स्व नंदू साव के 32 वर्षीय पुत्र मनोज साव उर्फ डेबिट गुरुवार को शाम में खाना खाने के बाद अपने झखडी महादेव स्थित परती जमीन पर झोपडी में बैठा था़ इसी दौरान संतोष साव के पुत्र व नंद किशोर राय के पोते के बीच मारपीट हो रही थी़ झगड़ा छुड़ाने गया तो मनोज को नंद किशोर राय उसके पुत्र अवधेश राय, अखिलेश समेत दर्जनों लोगों ने लाठी-रॉड व ईंट से पीट-पीट कर हत्या कर दिया़
संतोष ने पुलिस को बताया कि मेरे बच्चे से नंद किशोर के पोता-पोती के बीच झंझट हुआ. इसी क्रम में घटना घटी़ मृतक की मां ने बताया कि मनोज शाम में ड्यूटी से आने के बाद खाना खाने के बाद झखडी महादेव स्थित अपनी जमीन पर गया था़ मां रोते-रोते बार-बार बेहोश जा रही थी़ मृतक के चचेरा भाई शंकर साव ने बताया कि तीनों भाों में मृतक मंझला था़
इस संबंध में डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि घटना के कारणों का अभी तक पता नही चला है़ मृतक के परिजनों के बयान के बाद मामला पता चल पायेगा़ उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है़ उन्होंने बताया कि मृतक अपराधी प्रवृति का था और कई बार जेल जा चुका है. जल्द ही मामले का खुलासा होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement