13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आकर्षक मार्च पास्ट व नृत्य कर बिखेरी छटा

आकर्षक मार्च पास्ट व नृत्य कर बिखेरी छटालाइफ रिपोर्टर. पटनापाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के आउटडोर स्टेडियम में गुरुवार से शुरू हुई 13वीं सरदार पटेल अंतर स्कूल एथलेटिक प्रतियोगिता में राकेश, सिद्धांत, सुमित, आयुषी, अंतरा, अंकिता ने अपने-अपने इवेंट के स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. सरदार पटेल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता की स्पर्धा […]

आकर्षक मार्च पास्ट व नृत्य कर बिखेरी छटालाइफ रिपोर्टर. पटनापाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के आउटडोर स्टेडियम में गुरुवार से शुरू हुई 13वीं सरदार पटेल अंतर स्कूल एथलेटिक प्रतियोगिता में राकेश, सिद्धांत, सुमित, आयुषी, अंतरा, अंकिता ने अपने-अपने इवेंट के स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. सरदार पटेल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता की स्पर्धा प्रारंभ होने से पूर्व इसका उद्घाटन पूर्व विधान पार्षद उपेंद्र कुमार सिंह ने गुब्बारे उड़ा कर किया. इस मौके पर सभी प्रतिभागी स्कूल के बच्चों ने अपने-अपने ध्वज के साथ आकर्षक मार्च पास्ट करते हुए मैदान में प्रवेश कर मनोहारी छटा बिखेर दी. नोट्रेडैम एकेडमी की बालिका बैंड पार्टी की धुन पर मार्च पास्ट हुआ़इस मौके पर आरपीएस मसौढ़ी के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. न्यू एरा स्कूल की छात्राओं ने रंग-बिरंगा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम का सभी प्रतिभागियों ने लुत्फ उठाया. इस समारोह में आये अतिथियों का स्वागत आयोजन सचिव केसी महाजन ने किया. आकर्षक मार्च पास्ट करने के लिए संत कैरेंस सेकेंडरी स्कूल दानापुर और आपीएस मसौढ़ी को संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया. समारोह का सफल संचालन कौशल किशोर व श्वेता चतुर्वेदी ने किया़ इस मौके पर पटना के जिला खेल पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, उमेश कुमार, सरदार पटेल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष धनेश कुमार सिन्हा, पंकज कुमार, निर्मल कुमार, राकेश कुमार इत्यादी माैजूद थे़ये रहे विजेता :जूनियर बालक – 800 मीटर – राकेश कुमार, कनिष्क चौहान, धीरज कुमारसीनियर बालक- 800 मीटर – सुमित कुमार, चंदन कुमार, विकास कुमारसब जूनियर बालक- 800 मीटर – रौशन कुमार, मो. शहनाज अहमद, सुमित सेठीजूनियर बालिका- 600 मीटर – आयुषी, संस्कृति, प्रतिमाऊंची कूद – सलोनी कुमारी, कीर्ति कुमारी, तान्या सिंहसीनियर बालिका- 800 मीटर – अंतरा अमृत, दीपांजलि सिंह, आयुषी सिंहऊंची कूद – अशुमिता, याश्री, तान्या सिंह व साक्षी कुमारीसब जूनियर बालिका- 600 मीटर- अंकिता, आकांक्षा कुमारी, राधिकाऊंची कूद – मुस्कान, समृद्धी, सुकृतिमिनी बालिका 600 मीटर – सानिया रजा, जोहा रहमान, अदिती प्रिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें