Advertisement
अभी शहर पर छाये रहेंगे बदरा, हल्की हवा के साथ बूंदाबांदी के भी आसार
तमिलनाडु में हुई बारिश की नमी काफी दूर-दूर तक फैली पटना : देश में नॉर्थ-इस्ट मॉनसून काफी सक्रिया है, जिससे तमिलनाडु में भारी बारिश हो रही है. तमिलनाडु में हुई बारिश की नमी काफी दूर-दूर तक फैल गयी है और इसका असर बिहार के ऊपर भी बुधवार से पड़ना शुरू हो गया है. यही कारण […]
तमिलनाडु में हुई बारिश की नमी काफी दूर-दूर तक फैली
पटना : देश में नॉर्थ-इस्ट मॉनसून काफी सक्रिया है, जिससे तमिलनाडु में भारी बारिश हो रही है. तमिलनाडु में हुई बारिश की नमी काफी दूर-दूर तक फैल गयी है और इसका असर बिहार के ऊपर भी बुधवार से पड़ना शुरू हो गया है. यही कारण है कि बुधवार को हल्का बादल छाया रहा और हल्की बूंदाबांदी भी हई. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले तीन-चार दिनों तक बादल छाये रहने के साथ-साथ हल्की बूंदाबांदी होने की भी आशंका है.
बुधवार की सुबह राजधानी में घना कोहरा छाया हुआ था, जो दिन चढ़ते ही खत्म होने लगा था. वहीं, दोपहर बाद से ही बादल छाना शुरू हो गया था. साथ ही हल्की पछुआ हवा भी चल रही थी. दिन के करीब दो बजे पांच मिनट तक हल्की बूंदाबांदी भी हुई. इन सबके बीच बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 29.7 और न्यूनतम तापमान 17.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
नॉर्थ-इस्ट मॉनसून के काफी सक्रिय होने से तमिलनाडु में भारी बारिश हो रही है. इसकी नमी का असर सूबे पर भी पड़ रहा है. अगले तीन-चार दिनों तक असर रहेगा. बादल छाये रहने से न्यूनतम तापमान के सामान्य से दो-तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की संभावना है.
एके सेन, निदेशक, मौसम विज्ञान केंद्र
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement