नि:शक्तों को किया गया सम्मानितपटना. चाइल्ड कन्सर्न, बिहार विकलांग खेल अकादमी एवं समर्पण के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को रोटरी भवन में नि:शक्त सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मधुबनी के आरजेडी विधायक समीर कुमार महासेठ ने कहा कि ये सभी नि:शक्त बच्चे हैं, पर लोगों के प्रेरक हैं. जो हम मन से नि: शक्त अौर कमजाेर लोगों को मन के नि:शक्ता को दूर करने का संदेश दे रहे हैं. कार्यक्रम में कुल दस लोगों सम्मानित किया गया. ये सभी अलग-अलग प्रतिष्ठानों से में कार्यरत हैं. इनमें पीएनबी बैंक मैनेजर नेत्रहीन रवि शंकर दूबे, पीएनबी सहायक नेत्रहीन सुमन कुमार, एसबीआइ में सहायक नेत्रहीन उपेंद्र कुमार, पीएनबी में सहायक गोपाल शर्मा, एसबीआइ सहायक शशिकांत सिंह, पीएनबी में सहायक योग्रेंद यादव, सहायक कुद्युशुन बारी, अस्थि विकलांग अमन कुमार, मानसिक नि:शक्त सुप्रभात कुमार व सेल्फ एडवोकेट अनाम हैदर को सम्मानित किया गया. संस्था के निदेशक डॉ शिवाजी कुमार ने सभी नि:शक्तों को सम्मानित करते हुए कहा कि ऐसे लोग समाज के प्रेरक हैं और इनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है. मौके पर समाजसेवी अजय यादव, डॉ शेख मोहम्मद उमेर व पाटलिपुत्रा पैंरेंट्स एसोसिएशन मेंटली हैंडीक्राप्ट के अध्यक्ष के डॉ राजीव गंगौल समेत अन्य उपस्थित रहे.
BREAKING NEWS
नि:शक्तों को किया गया सम्मानित
नि:शक्तों को किया गया सम्मानितपटना. चाइल्ड कन्सर्न, बिहार विकलांग खेल अकादमी एवं समर्पण के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को रोटरी भवन में नि:शक्त सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मधुबनी के आरजेडी विधायक समीर कुमार महासेठ ने कहा कि ये सभी नि:शक्त बच्चे हैं, पर लोगों के प्रेरक हैं. जो हम मन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement