निफ्ट, पटना में आयोजित होगा कंवर्ज 2015निफ्ट पटना पहली बार कर रहा है आयोजनदेश के सभी निफ्ट सेंटरों के स्टूडेंट्स लेंगे हिस्सालाइफ रिपोर्टर पटनानेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी यानी निफ्ट पटना में कंवर्ज 2015 का आयोजन किया जायेगा. 16 से 18 दिसंबर तक आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में देश के सभी निफ्ट सेंटरों के स्टूडेंट्स हिस्सा लेंगे. यह जानकारी निफ्ट पटना के डायरेक्टर प्रोफेसर संजय श्रीवास्तव ने दी. उन्होंने बताया कि इस आयोजन में पूरे देश से करीब 750 स्टूडेंट्स हिस्सा लेंगे.दो जगहों पर होगा आयोजनप्रोफेसर श्रीवास्तव ने बताया कि स्पोर्ट्स इवेंट्स को आयोजित कराने के लिए पाटलिपुत्रा इंडोर स्टेडियम में व्यवस्था की गयी है. वहीं अन्य सभी कल्चरल और लिटरेरी इवेंट्स का आयोजन निफ्ट के मीठापुर स्थित कैंपस में होगा. कंवर्ज में कल्चरल, स्पोर्ट्स, लिटररी, एस्से इवेंट्स के साथ मिस्टर और मिस कंवर्ग का भी आयोजन किया जायेगा. किस इवेंट्स में कितनी स्टूडेंट्स हिस्सा ले सकते हैं और उसमें क्या-क्या रूल्स होंगे. इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है साथ ही इसे निफ्ट पटना के आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.बॉक्ट मैटरकंवर्ग में आयोजित होने वाले इवेंट्सकल्चरल – सोलो, डुएट सांग्स, ग्रुप डांस, स्ट्रीट प्ले, अंताक्षरी, जंक म्यूजिक, बैटल ऑफ बैंड्सस्पोर्ट्स – बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, थ्रोबॉल, कबड्डी ब्यायज एंड गर्ल्स, खोखो, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, चेस, कैरम, रनिंग – रन, वॉक, रिले दौड़, लांग जंप, हाइ जंप, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, ज्वेलिन थ्रोलिटररी – डिबेट हिंदी व इंगलिश, सुडोकू, क्विज, ओराटोरिकल, एड मैड, क्रॉस वर्डएस्से- मिस्ट्री बॉक्स, फोटाेग्राफी
BREAKING NEWS
नफ्टि, पटना में आयोजित होगा कंवर्ज 2015
निफ्ट, पटना में आयोजित होगा कंवर्ज 2015निफ्ट पटना पहली बार कर रहा है आयोजनदेश के सभी निफ्ट सेंटरों के स्टूडेंट्स लेंगे हिस्सालाइफ रिपोर्टर पटनानेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी यानी निफ्ट पटना में कंवर्ज 2015 का आयोजन किया जायेगा. 16 से 18 दिसंबर तक आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में देश के सभी निफ्ट सेंटरों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement