Advertisement
पुलिस की रणनीति फेल रोज लग रहा है जाम
सोनपुर मेला को लेकर सेतु पर बढ़ा वाहनों का दबाव पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु व राष्ट्रीय उच्च पथ पर जाम से निबटने की जो रणनीति पुलिस ने बनायी थी, वो नाकाम दिख रहा है. दरअसल छोटे-बड़े यात्री वाहनों व मालवाहक वाहनों के दबाव की वजह से रूक-रूक कर जाम लगने का सिलसिला कायम […]
सोनपुर मेला को लेकर सेतु पर बढ़ा वाहनों का दबाव
पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु व राष्ट्रीय उच्च पथ पर जाम से निबटने की जो रणनीति पुलिस ने बनायी थी, वो नाकाम दिख रहा है. दरअसल छोटे-बड़े यात्री वाहनों व मालवाहक वाहनों के दबाव की वजह से रूक-रूक कर जाम लगने का सिलसिला कायम है. मंगलवार को भी दिन भर रुक-रुक कर जाम की स्थिति बनी रही.
पुलिसकर्मियों की मानें, तो सोनपुर मेला की वजह से छोटे-बड़े व मालवाहक वाहनों का दबाव बढ़ गया है.जिस कारण रफ्तार टूट रही है. पुलिसकर्मी यात्री वाहनों को प्राथमिकता दे रहे थे, जिससे मालवाहक वाहनों की कतार लग जाती थी. वाहनों के बढ़ते दबाव, ओवरटेक व बेतरतीब परिचालन से जाम की समस्या गंभीर हो जाती थी. सेतु पर वन-वे परिचालन स्थल पाया संख्या 36 से 46 से लेकर जीरो माइल बड़ी पहाड़ी तक जाम में फंसे वाहन सरक रहे थे.
यही स्थिति राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 30 पर भी दिखी. यहां भी दीदारगंज से लेकर नंदलाल छपरा के बीच में जाम की स्थिति बनी थी. जाम में फंसे वाहन सरक रहे थे. हालांकि जाम से निबटने के लिए वैशाली पुलिस के साथ पटना पुलिस ने रणनीति बनायी है. ताकि मेला तक लोगों को राहत मिल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement