9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार रेजिमेंट का स्वर्णिम स्थान : बख्शी

दानापुर: बिहार रेजिमेंट भारतीय सेना के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में स्थान बनाये हुए है. यह बात शुक्रवार को कर्नल ऑफ द बिहार रेजिमेंट सह ले जनरल एके बख्शी (एसएम व वीएसएम) ने बिहार रेजिमेंट के 25 वें द्विवार्षिक सम्मेलन व 12 वें पुनर्मिलन समारोह पर अखौड़ा हॉल में सैनिक सम्मेलन में जवानों से कही़ […]

दानापुर: बिहार रेजिमेंट भारतीय सेना के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में स्थान बनाये हुए है. यह बात शुक्रवार को कर्नल ऑफ द बिहार रेजिमेंट सह ले जनरल एके बख्शी (एसएम व वीएसएम) ने बिहार रेजिमेंट के 25 वें द्विवार्षिक सम्मेलन व 12 वें पुनर्मिलन समारोह पर अखौड़ा हॉल में सैनिक सम्मेलन में जवानों से कही़ उन्होंने कहा कि रेजिमेंट के जवानों ने मातृभूमि की रक्षा के लिए दुश्मनों से डट कर मुकाबला किया है.

रेजिमेंट के जवानों ने नियंत्रण रेखा, सीमा पर व आपदा के समय भी बढ़-चढ़ कर सेवा की है़ रेजिमेंट के जवानों ने कारगिल युद्ध से लेकर श्रीलंका में शांति सेना की कार्रवाई के दौरान दुश्मनों से डट कर मुकाबला किया. जवानों को आधुनिक ढंग से प्रशिक्षण दिया जा रहा है. श्री बख्शी ने कहा कि दुनिया भर में भारतीय सेना को उत्कृष्ट कहा जाता है. इसकी बदौलत रेजिमेंट के तीन बिहार बटालियन के जवान ने यूएसए में प्रशिक्षण दिया़ साथ ही यहां के जवान मंगोलिया, फ्रांस व कई देशों में तैनात हैं. आतंकवाद व उग्रवाद से निबटने में हमारी सेना सक्षम है.

श्री बख्शी ने वीर बिहारी व रेकॉर्ड ऑफ इंटक्शन पत्रिका का विमोचन किया
साथ ही द्विवार्षिक सम्मेलन में रेजिमेंट के 26 कमान अधिकारी के साथ रेजिमेंट के ट्रेनिंग को बेहतर बनाने व विकास समेत कई बिंदुओं पर विचार-विर्मश किया. इससे पूर्व ले जनरल श्री बख्शी ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया. इनके अलावा पूर्व ले जनरल केएस मान, पूर्व ले जनरन एआरके रेड्डी, पूर्व मेजर जनरल एमएस बलहारा आदि सैन्य अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया़ मौके पर पूर्व ले जनरन केएस मान, पूर्व ले जनरल एआरके रेड्डी, ले जनरल बलवीर सिंह, पूर्व मेजर जनरल एमएस बलहारा, पूर्व मेजर जनरल राजेंद्र सिंह , पूर्व मेजर जनरल एके सिंह, पूर्व मेजर जनरल दीपक मुखर्जी, मेजर जनरल अनिल मेहता, मेजर जनरल अमरजीत सिंह, पूर्व ब्रिगेडियर एससी जोहार, पूर्व ब्रिगेडियर डीके मोहन, पूर्व कमान अधिकारी ले कर्नल एल डब्लू बेगालीन, ब्रिगेडियर सागर सिंह, रेजिमेंट के ब्रिगेडियर अमरेंद्र कुमार यादव, उपकमांडेट कर्नल शकील अहमद, कर्नल राजा चक्रवर्ती, ले कर्नल जेजे लोबो, ले कर्नल विनित, कैप्टन सुमीत कुमार रौशन, कैप्टन सुमेश व भूतपूर्व सैनिक संघ के पटना जिलाध्यक्ष पूर्व ऑनरी कैप्टन एसबी सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें