10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्षय की फल्मि नानावटी से प्रेरित

अक्षय की फिल्म नानावटी से प्रेरितबॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की आनेवाली फिल्म साठ के दशक की बहुचर्चित नानावटी मर्डर केस पर आधारित है. बॉलीवुड में चर्चा है कि अक्षय एक लव स्टोरी पर आधारित फिल्म में काम करने जा रहे हैं. फिल्म का प्लॉट 60 के दशक की एक सच्ची कहानी का है. […]

अक्षय की फिल्म नानावटी से प्रेरितबॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की आनेवाली फिल्म साठ के दशक की बहुचर्चित नानावटी मर्डर केस पर आधारित है. बॉलीवुड में चर्चा है कि अक्षय एक लव स्टोरी पर आधारित फिल्म में काम करने जा रहे हैं. फिल्म का प्लॉट 60 के दशक की एक सच्ची कहानी का है. इसे अक्षय फिर नये फ्लेवर के साथ जिंदा करेंगे. उनके साथ ईशा गुप्ता और इलियाना डिक्रूज काम करती नजर आ सकती हैं. फिल्म की कहानी नानावटी मर्डर केस की है, जो 1959 में घटित बहुचर्चित मामला था. इसमें नेवी कमांडर कवास मानेकशॉ नानावटी, उनकी पत्नी सिल्विया और नानावटी के 15 साल पुराने दोस्त प्रेम आहूजा का प्रेम त्रिकोण बना. नानावटी ने आहूजा का मर्डर कर दिया. सजा मिली. बाद में अच्छे व्यवहार के चलते उन्हें छोड़ दिया गया और वह पत्नी के साथ कनाडा चले गये. यह कहानी पॉपुलर कल्चर में छायी रही है. वर्ष 1963 में भी इस केस पर फिल्म बनी थी ये रास्ते हैं प्यार के. इसमें सुनील दत्त, लीला नायडू और अशोक कुमार मुख्य भूमिका में थे, लेकिन अंत हिंदी फिल्मों की तरह दिखाया गया था, जिसमें पति को सरकार की तरफ से माफ किये जाने के बाद लीला आत्महत्या कर लेती हैं. निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट की पत्नी सोनी राजदान भी इस केस पर पहले से फिल्म प्लान कर रही हैं. इसे इमरान हाशमी और शाइनी आहूजा के साथ अलग-अलग मौकों पर उन्होंने प्लान किया था. पिछले साल सोनी ने दोबारा कल्कि कोचलिन और अर्जुन रामपाल के साथ यह फिल्म प्लान की. अर्जुन ने निजी कारणों से इसे छोड़ दिया, तो अली फजल और गुलशन देवय्या को तय किया गया. फिलहाल प्रोजेक्ट लंबित ही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें