पंचकोसी परिक्रम अहिरौली से शुरू संवाददाता, बक्सरऐतिहासिक, धार्मिक एवं आस्था की नगरी बक्सर में खान-पान आधारित पंचकोसी यात्रा सोमवार से अहिरौली स्थित अहिल्या देवी के दर्शन व पूजन के साथ शुरू हो गया. अहले सुबह पंचकोसी यात्रा करनेवाले श्रद्धालु रामरेखा घाट पर स्नान एवं रामेश्वरनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद पैदल ही अहिरौली पहुंचे हैं. अहिरौली में गंगा तट पर अवस्थित अहिल्या देवी मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना, दीप दान व दीप जला कर मान्यता के अनुसार पुआ का प्रसाद बना कर ग्रहण किया. खान-पान की परंपराअहिरौली पहुंचनेवाले श्रद्धालुओं को स्थानीय समितियों द्वारा खान-पान की व्यवस्था करायी जाती है. साथ ही श्रद्धालुओं द्वारा भी अपनी व्यवस्था की जाती है. अहिरौली में दिन में चावल, कढ़ी, सब्जी समेत अन्य भोग लगाये गये. रात को श्रद्धालु पुआ-पकवान बना कर भोजन किया. लोग प्रसाद के रूप में गुड़ की जलेबी भी खायी.क्या कहते हैं अधिकारीअनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार ने कहा कि बुद्ध सर्किट की तरह पंचकोसी मेले को भी पंचकोसी सर्किट बनाया जायेगा, जिससे श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर गठित कमेटियों के द्वारा मंदिर की व्यवस्था होगी. इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न धार्मिक महत्व की जानकारी सूचना पट के माध्यम से दी जायेगी.
BREAKING NEWS
पंचकोसी परक्रिम अहिरौली से शुरू
पंचकोसी परिक्रम अहिरौली से शुरू संवाददाता, बक्सरऐतिहासिक, धार्मिक एवं आस्था की नगरी बक्सर में खान-पान आधारित पंचकोसी यात्रा सोमवार से अहिरौली स्थित अहिल्या देवी के दर्शन व पूजन के साथ शुरू हो गया. अहले सुबह पंचकोसी यात्रा करनेवाले श्रद्धालु रामरेखा घाट पर स्नान एवं रामेश्वरनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद पैदल ही अहिरौली पहुंचे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement