पटना-मुगलसराय ट्रैक हुआ दुरुस्त, 110 की स्पीड से दौड़ेंगी ट्रेन- कुचमन और सकलडीहा स्टेशन के बीच बदला गया गार्टर – 30 साल से परिचालन विभाग ने लगाया था प्रतिबंधसंवाददाता, पटनापटना जंकशन से मुगलसराय के बीच आने-जाने वाली ट्रेनों की रफ्तार फिर से बढ़ जायेगी. महज 80 से 85 की स्पीड से चलने वाली ट्रेन अब 110 की स्पीड से दौड़ेगी. इससे यात्रियों को जहां कम समय में पटना आना-जाना होगा, वहीं दूसरी ओर ट्रेन की लेट-लतीफी से भी छुटकारा मिलेगा. दरअसल, दानापुर मंडल ने ट्रेन की स्पीड बढ़ाने के लिए गार्टर बदलने का काम शुरू कर दिया है. सोमवार को कुचमन और सकलडीहा स्टेशन के बीच पुल संख्या 444 के अप और डाउन लाइन के क्षतिग्रस्त गार्डर के एक स्पैन को बदल दिया गया है. जर्जर गार्टर की वजह से ट्रेन ड्राइवर इस रूट से धीमी गति से ट्रेन का परिचालन करते थे. मंडल के इंजीनियरिंग विभाग की ओर से गार्टर बदलने का काम किया गया. गौरतलब है कि पहले चरण में चौसा व गहमर पुल के बीच 370 नंबर जर्जर गार्टर को बदल नया गार्टर लगाया गया. अब यहां से बिना किसी रिस्क लिये ट्रेन के ड्राइवर गाड़ियों का आवागमन कर सकते हैं. ट्रेनों की स्पीड का निर्धारण किया गया थापटना-मुगलसराय रेलवे ट्रैक पर कम स्पीड से ट्रेन चलाने के लिए पिछले 30 साल से प्रतिबंध लगाया गया है. प्रतिबंध का सबसे बड़ा कारण ट्रैक के बीचों-बीच जर्जर रेलवे गार्टर का है. इंजीनियरिंग विभाग की मानें, तो ट्रेन दुर्घटना को रोकने के लिए ट्रेनों की स्पीड का निर्धारण किया गया था. वहीं, कुचमन और सकलडीहा स्टेशन के पास नया गार्टर लग जाने से रेलवे ने प्रतिबंध काे हटा दिया है. अब यहां आसानी से 110 की स्पीड से ट्रेनों की रफ्तार हो जायेगी.क्या कहते हैं अधिकारीकुचमन और सकलडीआ स्टेशन के बीच जर्जर गार्टर को बदल नया गार्टर लगाया गया है. इससे अब पटना-मुगलसराय रेल खंड पर 110 की रफ्तार से ट्रेन दौड़ेगी. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे इस दिशा में काम कर रहा है.रंजीत कुमार सिंह, जनसंपर्क अधिकारी दानापुर मंडल.\\\\B
BREAKING NEWS
पटना-मुगलसराय ट्रैक हुआ दुरुस्त, 110 की स्पीड से दौड़ेंगी ट्रेन
पटना-मुगलसराय ट्रैक हुआ दुरुस्त, 110 की स्पीड से दौड़ेंगी ट्रेन- कुचमन और सकलडीहा स्टेशन के बीच बदला गया गार्टर – 30 साल से परिचालन विभाग ने लगाया था प्रतिबंधसंवाददाता, पटनापटना जंकशन से मुगलसराय के बीच आने-जाने वाली ट्रेनों की रफ्तार फिर से बढ़ जायेगी. महज 80 से 85 की स्पीड से चलने वाली ट्रेन अब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement