हेरिटेज वाक में लोगों ने की जरासंध अखाड़े से गृद्धकूट पर्वत की यात्रा जिले की विरासतों का करें संरक्षणफोटो – 30 बीआइएच 03 का कैप्सन : हेरिटेज वाक में शामिल एसपी विवेकानंद, डीडीसी कुंदन कुमार व अन्य लोग चलाया गया जागरूकता अभियानराजगीर. राजगीर महोत्सव के तीसरे दिन की शुरुआत हेरिटेज वाक से हुई. प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थलों व विरासतों के संरक्षण तथा उसके प्रति आमजनों में लगाव बढ़ाने के उद्देश्य से प्रसिद्ध जरासंध अखाड़े से इस यात्रा की शुरुआत की गयी. पुलिस अधीक्षक विवेकानंद व उपविकास आयुक्त कुंदन कुमार के नेतृत्व में निकाली गयी इस विरासत यात्रा-सह-सद्भावना मार्च में सभी धर्मों के लोगों व स्थानीय जनता ने भी भाग लिया. ”बुद्धं शरणम् गच्छामि, धम्मं शरणम् गच्छामि, संघम् शरणम् गच्छामि” के घोष के साथ बढ़ती इस विरासत यात्रा में शामिल लोगों को सोन भंडार, जयप्रकाश उद्यान, मनियार मठ, बिंबिसार का जेल, जीवक उद्यान, रोपवे, गृद्धकूट पर्वत के पास गाइड ने विस्तार से इन स्थलों के महत्व को भी बताया. हजारों की संख्या में महिला-पुरुष व बौद्ध भिक्षुओं ने जरासंध अखाड़े से गृद्धकूट पर्वत तक की इस यात्रा में शामिल होकर अपनी विरासत की अनछुई पहलुओं को भी जाना. आगामी आठ दिसंबर को ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए सेवा एनर्जी वाक किला मैदान से राजगीर शहर तक तथा 10 दिसंबर को वृहत हेरिटेज वाक जेठियन से वेणुवन तक होगा. इस अवसर पर अपर समाहर्ता खुर्शीद आलम समेत सभी जिला एवं प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी तथा आमजन उपस्थित थे. दंगल में गाजियाबाद के बाबर ने मारी बाजी88 प्रतिभागी ले रहे हैं हिस्सा बिहारशरीफ. राजगीर महोत्सव के अवसर पर दंगल सम्राट जरासंध की भूमि पर सोमवार को जिला पदाधिकारी डाॅ त्याग राजन ने दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. जिला पदाधिकारी ने दंगल के पहले दोनों प्रतिभागियों का माला पहना कर स्वागत किया और उनसे परिचय प्राप्त किया. उन्होंने दंगल में भाग लेनेवाले सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि दंगल सम्राट जरासंध की इस भूमि पर सभी प्रतिभागी पूरी खेल भावना के साथ अपने हुनर का प्रदर्शन करें. दंगल का पहला मैच गाजियाबाद व पंजाब के पहलवानों के बीच हुई. पहले मैच में गाजियाबाद के पहलवान बाबर ने अपने प्रतिद्वंद्वी पंजाब के पहलवान को पटखनी दे दी. दंगल प्रतियोगिता में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मेरठ, बिहार के कई जिलों सहित झारखंड के पहलवान हिस्सा ले रहे हैं. दंगल का लुत्फ उठाने के लिए काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे.
हेरिटेज वाक में लोगों ने की जरासंध अखाड़े से गृद्धकूट पर्वत की यात्रा
हेरिटेज वाक में लोगों ने की जरासंध अखाड़े से गृद्धकूट पर्वत की यात्रा जिले की विरासतों का करें संरक्षणफोटो – 30 बीआइएच 03 का कैप्सन : हेरिटेज वाक में शामिल एसपी विवेकानंद, डीडीसी कुंदन कुमार व अन्य लोग चलाया गया जागरूकता अभियानराजगीर. राजगीर महोत्सव के तीसरे दिन की शुरुआत हेरिटेज वाक से हुई. प्रसिद्ध ऐतिहासिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement