हर माह की पांच तारीख को मिल जायेगा अनाजराशन केरोसिन वितरण में बैकलॉग होगी खत्म – अब हर सप्ताह होगी मॉनीटरिंग, डिफाल्टर के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई – प्रभात इंपैक्ट-22 नवंबर के खबर की कटिंग की कॉपी लगाएं- संवाददाता, पटना राशन केरोसिन वितरण में हो रही देरी अब खत्म होगी. हर महीने की पांच तारीख तक हर हाल में अगले महीने का अनाज राशन डीलर को मिल जायेगा. जिला प्रबंधक समय से आदेश जारी करेंगे और वहां से डीलर तक राशन पहुंचने के बाद सात तारीख तक अनाज का वितरण कर दिया जायेगा. इसी महीने से इसका पालन होगा. जब प्रभात खबर ने दस लाख लोगों को राशन नहीं मिलने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की, तो पूरा महकमा रेस हो गया. खाद्य और आपूर्ति मंत्री ने अनुभाजन से रिपोर्ट मांगी और डीएम को निर्देश दिया कि वे बैकलॉग हर हाल में खत्म करायें. कैलेंडर का पालन करेंगे एसडीओ डीएम डॉ प्रतिमा ने सभी एसडीओ को निर्देश दिया है कि पीडीएस में बैकलॉग को हर हाल में समाप्त करें. साथ ही कैलेंडर का नियमानुसार पालन करें. दिसंबर से इसका पालन किया जायेगा. एफसीआइ के जिला प्रबंधक अब गोदाम से समय से अनाज का उठाव करायेंगे और यदि इसमें कोई भी कोताही होगी, तो डिफाॅल्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी. साथ ही आपूर्ति एडीएम और जिला प्रबंधक एमआइएस इंट्री के आधार पर उठाव और वितरण की दैनिक रिपोर्ट डीएम को देंगे.पीडीएस दुकानों की होगी जांच वितरण ठीक से हो रहा है या नहीं. इसकी अब माइक्रो लेवल पर जांच होगी. इसी महीने से पहले सप्ताह में किसी एक प्रखंड के सभी पीडीएस दुकानों की जांच होगी. डीएम डॉ प्रतिमा ने बताया कि गड़बड़ी पकड़ में आने पर लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई भी होगी और संबंधित मार्केटिंग अफसर, बीएसओ के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई भी होगी.
BREAKING NEWS
हर माह की पांच तारीख को मिल जायेगा अनाज
हर माह की पांच तारीख को मिल जायेगा अनाजराशन केरोसिन वितरण में बैकलॉग होगी खत्म – अब हर सप्ताह होगी मॉनीटरिंग, डिफाल्टर के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई – प्रभात इंपैक्ट-22 नवंबर के खबर की कटिंग की कॉपी लगाएं- संवाददाता, पटना राशन केरोसिन वितरण में हो रही देरी अब खत्म होगी. हर महीने की पांच तारीख […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement