10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधान सभा सत्र को लेकर सुरक्षा कड़ी, जिलाधिकारी व एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को दिये नर्दिेश

विधान सभा सत्र को लेकर सुरक्षा कड़ी, जिलाधिकारी व एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को दिये निर्देशसंवाददाता, पटना सोमवार से शुरू हो रहे बिहार विधान सभा सत्र को लेकर शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. इसके साथ ही विधान सभा के अंदर व बाहर रविवार की रात से ही सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर दिये गये […]

विधान सभा सत्र को लेकर सुरक्षा कड़ी, जिलाधिकारी व एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को दिये निर्देशसंवाददाता, पटना सोमवार से शुरू हो रहे बिहार विधान सभा सत्र को लेकर शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. इसके साथ ही विधान सभा के अंदर व बाहर रविवार की रात से ही सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर दिये गये है. काफी संख्या में जवानों को तैनात कर दिया गया है. रविवार को जिलाधिकारी डा प्रतिमा व एसएसपी विकास वैभव विधान सभा पहुंचे और उन्हें सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. सुरक्षाकर्मियों को बताया गया कि किन लोगों को अंदर आने देना है और किन्हें नहीं. बिना पहचान पत्र के किसी को भी अंदर प्रवेश नहीं करने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही विधान सभा तक पहुंचने वाले तमाम लिंक पथों पर भी पुलिस बल की सुबह में तैनाती कर दी जायेगी. इसके लिए भी निर्देश दे दिया गया, ताकि वे समय पर अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंच जाये. इसके पीछे पुलिस की मंशा यह है कि कोई भी जुलूस या समूह में लोग विधान सभा गेट तक न पहुंच सके. क्योंकि आम तौर पर विधान सभा सत्र की शुरूआत होते ही संगठन के लोग इस प्रयास में रहते है कि वे समूह में विधानसभा गेट पर पहुंचे. कई बार इस तरह की हरकत की जा चुकी है. एसएसपी विकास वैभव ने बताया कि सुरक्षा के आवश्यक प्रबंध किये जा चुके है. किया गया अलर्ट , देर रात तक हुई वाहन चेकिंग सत्र को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसे लेकर रविवार को दिन से लेकर देर रात तक सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान अधूरे कागजात वाले वाहन चालकों से जुर्माना की भी वसूली की गयी. हालांकि इस वाहन चेकिंग से लोगों के बीच हड़कंप मचा था. कई लोग बिना हेलमेट के अपने घर से रविवार की छुट्टी मनाने के लिए निकले, लेकिन वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गये और फिर जुर्माना की राशि अदा करने के बाद वापस लौटे. वाहनों पर नहीं है रोक विधान मंडल सत्र को लेकर किसी प्रकार के परिचालन पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. आय दिनों की तरह विधानमंडल की ओर भी वाहन चलेंगे. किसी भी प्रकार का रूट परिवर्तन भी नहीं किया गया है. हालांकि विधानमंडल के चारों ओर यातायात पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती कर दी गयी है. ट्रैफिक एसपी प्रांतोष कुमार दास ने बताया कि किसी भी प्रकार के रूट में परिवर्तन नहीं किये गये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें