रंगमंच के कलाकार चले लिट्टी बेचनेलाइफ रिपोर्टर पटनाशहर में अब तक लोगों ने कलाकारों द्वारा केवल नाटक देखा है, लेकिन अब वे उनके हाथों का हुनर यानी खाने का स्वाद भी चखेंगे. हालांकि इसके पीछे की वजह तकलीफदायक है. वैसे तो शहर के कई कलाकार हैं, जो नाटक से अपना घर चला पाने में अक्षम है, लेकिन इनमें से कुछ ने अपने शौक के साथ-साथ घर चलाने के लिए एक उपाय किया है. उन्होंने एग्जीबीशन रोड आशियाना गैलेक्सी में ‘मिस्टर लिट्टी’ दुकान खोली है. यह दुकान पूरी तरह कलाकार चला रहे हैं. रविवार को इसी खास दुकान का उद्घाटन किया गया. इस दुकान को खाला है पटना के मशहूर कलाकार प्रवीण सप्पू ने, जो अक्सर देवन मिसिर का किरदार निभाते हैं. इस दुकान में इनके साथ कई कलाकार जुटे हैं, जो अपनी कला के साथ-साथ रोजगार को भी आगे बढ़ाना चाहते हैं. यहां कलाकारों ने बताया कि हमें नाटक प्रस्तुत करने से सम्मान व वाह-वाही तो मिलती है, लेकिन घर चलाने के लिए पैसे नहीं मिलते. हम अपनी जरूरतों को मारते हुए सिर्फ नाटक करते रहते हैं, लेकिन इस परंपरा को तोड़ते हुए प्रवीण सप्पू ने अपनी सहयोगी कलाकारों के साथ ‘मिस्टर लिट्टी’ नाम की दुकान खोली है, जिसमें बिहार फेम लिट्टी बेची जायेगी. कलाकारों को मिला हौसलापटना रंगमंच से जुड़े कई कलाकार कहते हैं कि रंगमंच से जुड़ने के बाद उन्हें खुद के लिए टाइम नहीं मिल पाता है. ऐसे में रोजी-रोटी के लिए कुछ करना जरूरी है. लोग नौकरी नहीं कर पाते हैं, इसलिए बिजनेस करना बेस्ट ऑप्शन है. इस बारे में कलाकार मनीष महिवाल कहते हैं कि पटना में खान-पान की कई दुकानें हैं, मगर यह दुकान हमारे लिए खास है क्योंकि इसे कलाकारों ने तैयार किया है. यहां लिट्टी के साथ लोग अपने पसंद के खाने का ऑर्डर दे सकते हैं. इस दुकान का उद्घाटन करने के लिए यहां मुख्य अतिथि के रूप में सांसद राम कृपाल यादव के साथ कई वरीय कलाकार मौजूद थे, जिन्होंने लिट्टी का स्वाद चखते हुए कलाकारों को शुभकामनाएं दी.
BREAKING NEWS
रंगमंच के कलाकार चले लट्टिी बेचने
रंगमंच के कलाकार चले लिट्टी बेचनेलाइफ रिपोर्टर पटनाशहर में अब तक लोगों ने कलाकारों द्वारा केवल नाटक देखा है, लेकिन अब वे उनके हाथों का हुनर यानी खाने का स्वाद भी चखेंगे. हालांकि इसके पीछे की वजह तकलीफदायक है. वैसे तो शहर के कई कलाकार हैं, जो नाटक से अपना घर चला पाने में अक्षम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement