Advertisement
जांच: जीएम रोड से दस लाख की दवा जब्त, नमूने लिये गये बिना बिल के बेच रहे दवा
पटना: गोविंद मित्रा रोड के दुकानदार बिना बिल दिये लाखों-करोड़ों रुपये की दवा बेच रहे हैं. औषधि विभाग की चल रही जांच में इसका खुलासा हुआ है. शनिवार को तीसरे दिन औषधि विभाग के अधिकारियों ने गोविंद मित्रा रोड सहित पाटलिपुत्र कॉलोनी व ट्रांसपोर्ट नगर में छापेमारी कर दवा निर्माताओं व विक्रेताओं के पास गड़बड़ियां […]
पटना: गोविंद मित्रा रोड के दुकानदार बिना बिल दिये लाखों-करोड़ों रुपये की दवा बेच रहे हैं. औषधि विभाग की चल रही जांच में इसका खुलासा हुआ है. शनिवार को तीसरे दिन औषधि विभाग के अधिकारियों ने गोविंद मित्रा रोड सहित पाटलिपुत्र कॉलोनी व ट्रांसपोर्ट नगर में छापेमारी कर दवा निर्माताओं व विक्रेताओं के पास गड़बड़ियां पकड़ी. कई जगहों से जांच के दवाओं के सैंपल भी उठाये गये हैं. स्टेट ड्रग कंट्रोलर रमेश कुमार की अगुवाई में चली जांच में जिला प्रशासन के मजिस्ट्रेट व सेल्स टैक्स विभाग के अफसर भी शामिल थे. अधिकारियों ने अलग-अलग टीम बना कर जांच की.
बिना बिल के दस लाख की दवा जब्त : गोविंद मित्रा रोड में आधा दर्जन दवा दुकानों की जांच की गयी. इनमें फेयरडील एजेंसी, नवीन फॉर्मा, रिया फॉर्मा, टायसन फाॅर्मा, डेजी फाॅर्मा व नारायणी मेडिको शामिल रहे. इनमें से दो दवा दुकानों में बिना बिल के दवा बिक्री का मामला सामने आया. इसको लेकर अधिकारियों ने करीब दस लाख की दवा जब्त की, जबकि डुप्लीकेट दवा की जांच को लेकर नमूने भी लिये गये.
राठी का मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशन रोका : टीम ने पाटलिपुत्र कॉलोनी में राठी लैबोरेटरी प्रा लिमिटेड की यूनिट में भी जांच की. यह कंपनी डायक्लोफेन सहित कई इंजेक्शन का निर्माण करती है. अधिकारियों के मुताबिक यूनिट में तीन महीने पहले बने इंजेक्शन पर अभी लेबल लगाते पाया गया. इसके बाद टीम ने करीब पांच लाख की लेबल जब्त की, जबकि कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशन भी रोक दिया. ट्रांसपोर्ट नगर में भी लेबोरेटरी फाॅर्मा में भी देर शाम तक जांच चलती रही, जिसकी रिपोर्ट विभाग को नहीं मिली थी.
उचित मूल्य पर स्टैंडर्ड दवाएं उपलब्ध कराने का प्रयास : स्टेट ड्रग कंट्रोलर रमेश कुमार ने बताया कि लोगों को उचित मूल्य पर स्टैंडर्ड दवाएं उपलब्ध कराने के प्रयास के तहत जांच अभियान चलाया जा रहा है. हम पब्लिक से भी अपील करेंगे कि बिना पुरजा या बिल के दवाएं न लें. इसमें नकली दवाओं के बिक्री की संभावना रहती है. उन्होंने कहा कि आगे भी जांच अभियान चलता रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement