पटना सिटी: महाजाम से महज दो दिनों तक मिली राहत के बाद सेतु व एनएच पर जाम का सिलसिला फिर आरंभ हो गया है. दरअसल वाहनों का दबाव कायम रहने की वजह से जाम की स्थिति बन रही है. सोनपुर मेले को लेकर सेतु पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है. इस कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
हालांकि, पुलिस जाम से निबटने के लिए यात्री वाहनों को प्रमुखता के साथ निकाल रही थी, जबकि मालवाहक वाहनों व ट्रकों को कतार में खड़ा किया जा रहा था. थोड़ी राहत मिलने पर मालवाहक वाहनों को छोड़ा जा रहा था. यह स्थिति दिन भर कायम थी. हालांकि, सुबह दस बजे से एक बजे तक यात्री वाहनों के दबाव में खड़े किये जा रहे ट्रकों से भी जाम की स्थिति बन जा रही थी.
जाम की यह समस्या सेतु पर वन वे परिचालन स्थल पाया संख्या 36 से 46 के बीच में बनी थी,जो बढ़ते हुए जीरो माइल बड़ी पहाड़ी तक पहुंच गयी थी. इधर, एनएच-30 पर भी रुक-रुक कर जाम लगने का सिलसिला दीदारगंज से लेकर नंदलाल छपरा के बीच में बना था. सेतु के कारण इस मार्ग पर भी जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही थी. हालांकि, यातायात थाना के जवान जाम हटाने के लिए तैनात थे़.