स्टूडेंट्स ने दिखाया कई राज्यों की संस्कृतिलाइफ रिपोर्टर पटनाबिहारी, पंजाबी, बंगाली, गुजराती, मराठी ऐसे कई राज्यों की संस्कृति एक ही मंच पर दिखायी जा रही थी. फोक डांस के माध्यम से यहां कई जगहों की नृत्य की प्रस्तुति देखने को मिली एस के मेमोरियल हॉल में. यहां शनिवार को रोटरी पाटलिपुत्र द्वारा 36वां इंटर स्कूल फोक डांस और सॉंग कंपीटीशन आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में शहर के 18 स्कूल के 900 बच्चों ने भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान सभी स्कूल द्वारा सीनियर और जूनियर ग्रुप में फोक डांस और सॉंग कंपीटीशन रखा गया. यहां सभी प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दिखा कर लोगों का मन मोह लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीएसबीसीसीएल के एमडी गंगा कुमार और डेरी प्रोजेक्ट के एमडी सुधीर कुमार सिंह मौजूद थे. कार्यक्रम का संयोजन रोटेरियन ए के पी सिन्हा और टीबीएस जैन ने किया. मौके पर अतिथियों का स्वागत करते हुए इस क्लब के प्रेसिडेंट रोटेरियन सच्चितानंद और सचिव रोटेरियन सुबोध कुमार ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया. उन्होंने दर्शकों को बताया कि रोटरी पाटलिपुत्र स्कूली बच्चों को सांस्कृतिक कलाओं में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 36 सालों से इंटर स्कूल कंपीटीशन कराते आया है, ताकि बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम में फोक डांस और गाने के प्रति उत्साह बढ़े. फोक डांस ने लोगों का मन मोहायहां फोक डांस में सभी स्कूल ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दिखा कर दर्शकों का मन मोह लिया. मंच पर जीडी गोयनका स्कूल द्वारा रेशमा चलेगा नहीं….,उषा मार्टिन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल द्वारा पानी में नहाये सुंदर बबूनी हे राम…, झूम-झूम के नाच.., इंटरनेशनल स्कूल सीबीएसइ द्वारा बाजार में कंगना…,आरपीएस द्वारा 80 कली मारो घाघरों सिलाई दे…और किड्स एंड किड्स एजुकेशन द्वारा मैं कतपुतली अलबेली जैसे फोक डांस देख कर पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. इसके अलावा यहां कई स्टूडेंट्स ने कई भाषा में फोक डांस और गाना गा कर वाह-वाही लूटी. सभी स्टूडेंट्स फोक द्वारा रंग-बिरंगे पोशाक में नजर आये, जिसमें कोई पंजाबी, तो कोई बंगाली तो कई लोग गुजराती पोशाक में दर्शकों को आकर्षित कर रहे थे. कार्यक्रम के दौरान सभी ग्रुप में फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड विनर को प्राइज दे कर सम्मानित किया गया.
BREAKING NEWS
स्टूडेंट्स ने दिखाया कई राज्यों की संस्कृति
स्टूडेंट्स ने दिखाया कई राज्यों की संस्कृतिलाइफ रिपोर्टर पटनाबिहारी, पंजाबी, बंगाली, गुजराती, मराठी ऐसे कई राज्यों की संस्कृति एक ही मंच पर दिखायी जा रही थी. फोक डांस के माध्यम से यहां कई जगहों की नृत्य की प्रस्तुति देखने को मिली एस के मेमोरियल हॉल में. यहां शनिवार को रोटरी पाटलिपुत्र द्वारा 36वां इंटर स्कूल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement