भू-अर्जन कार्यालय की हर गतिविधि पर रहेगी डीएम की नजर, लगेगा सीसीटीवी कैमरा – भुगतान में विलंब करने पर कार्यालय के नाजिर निलंबितसंवाददाता, पटना पटना जिला भू-अर्जन कार्यालय में गड़बड़ियों पर तीसरी आंख की नजर होगी. भू-अर्जन कार्यालय में धांधली को रोकने के यह पहल की जा रही है. कार्यालय के गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए लगाये जानेवाले सीसीटीवी कैमरा की मॉनीटरिंग डीएम कार्यालय से होगी. इससे कार्यालय की सभी गतिविधियों पर डीएम की सीधी निगाह रहेगी. भुगतान के विलंब के समय में प्राप्त हो रही शिकायतों के मद्देनजर डीएम ने भू-अर्जन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया, तो नाजिर के खिलाफ प्रथम दृष्टा शिकायत सही पाये जाने के आलोक में उन्हें निलंबित कर विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया गया. कई लोगों ने भू-अर्जन कार्यालय के स्तर पर महीनों से भुगतान लंबित रहने की शिकायत की थी, जिसक आलोक में निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में यह बात साबित हो गयी कि कई मामलों में भू-अर्जन के नाजिर नवीन रजक के स्तर पर भुगतान लंबित है. मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने नवीन रजक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई को लिखा है. साथ ही डीएम ने जिला भू–अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कार्यालय में भूगतान हेतु लंबित सभी मामलों को एक सप्ताह के अंदर निष्पादित कराना सुनिश्चित करें.
BREAKING NEWS
भू-अर्जन कार्यालय की हर गतिविधि पर रहेगी डीएम की नजर, लगेगा सीसीटीवी कैमरा
भू-अर्जन कार्यालय की हर गतिविधि पर रहेगी डीएम की नजर, लगेगा सीसीटीवी कैमरा – भुगतान में विलंब करने पर कार्यालय के नाजिर निलंबितसंवाददाता, पटना पटना जिला भू-अर्जन कार्यालय में गड़बड़ियों पर तीसरी आंख की नजर होगी. भू-अर्जन कार्यालय में धांधली को रोकने के यह पहल की जा रही है. कार्यालय के गतिविधियों पर निगरानी रखने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement