पटना: राजधानी में स्थित प्राइवेट स्कूलों में चलनेवाली बस और ऑटो में ओवरलोडिंग कर बच्चों को स्कूल ले जाया जाता है. इस ओवरलोडिंग पर रोक लगाने के लिए जिला परिवहन कार्यालय द्वारा बुधवार से चेकिंग अभियान शुरू किया गया.
इस अभियान के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी ने चार टीम बनायी है, जिसका नेतृत्व एडीटीओ व एमवीआइ कर रहे हैं.
बुधवार को पहले दिन चारों टीम ने 20 वाहनों को जब्त किया है, लेकिन बच्चों को परेशान नहीं होना पड़ा. हालांकि, जो ऑटो व बस जब्त किया गया है, वह गुरुवार से बच्चों को स्कूल नहीं ले जायेगा और ना ही घर छोड़ेगा. इससे अभिभावकों की परेशानी बढ़ गयी है. अभियान में एडीटीओ जयप्रकाश, अमिताभ सिन्हा, एमवीआइ संजय अश्क, अमिताभ कुमार आदि शामिल थे. ओवरलोडिंग के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान जब्त बसों में 20 से 33 बच्चों को बैठाने की क्षमता है, जबकि 70-70 बच्चों को बैठाया गया था. इसके साथ ही ऑटो में 10 बच्चों को बैठाने की क्षमता है, तो 17 से 20 बच्चों को बैठाया गया था.
स्कूल नहीं ले रहे जिम्मेवारी
अभियान के पहले दिन चेकिंग अभियान में संत जोसेफ स्कूल, संत जेवियर स्कूल, डॉन बॉस्को स्कूल, संत कैरेंस स्कूल और नोट्रेडम स्कूल सहित कई स्कूल के बस व ऑटो ओवरलोडिंग में जब्त किये गये, लेकिन सभी स्कूल के प्राचार्य ओवर लोडिंग के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को ठीक बता रहे हैं. स्कूल प्रबंधकों का कहना है कि स्कूल के अपने बसों पर कोई ओवरलोडिंग नहीं होता है. अभिभावक खुद ऑटो या बस की व्यवस्था करते हैं, जिस पर ओवरलोडिंग की समस्या है. इसको लेकर दर्जनों बार अभिभावकों को सूचना दी गयी है.