पटना: परिवर्तन रैली में आनेवाले बड़े वाहनों के लिए कई स्थानों पर पार्किग की व्यवस्था की गयी है. वहां से शहर के अंदर वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. वहां से पैदल ही रैली में शामिल होना पड़ेगा. शहर में छोटे वाहनों के चलने की इजाजत दी गयी है, लेकिन स्थिति के अनुसार इसमें बदलाव किया जा सकता है और रोका भी जा सकता है. राजधानी के लोगों के वाहन प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे. मंगलवार की रात्रि एक बजे से यह व्यवस्था लागू कर दी गयी और रैली में शामिल लोगों के वापस जाने तक रहेगी. गुरुवार से पहले की तरह यातायात व्यवस्था रहेगी.
रैली के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए 10 डीएसपी को लगाया गया है. इसके अलावा 500 पदाधिकारियों व तीन हजार जवानों को शहर के कोने-कोने में तैनात कर दिया गया है. ये पुलिसकर्मी वाहनों को शहर में प्रवेश करने के बाद तय पार्किग में वाहनों को लगवाने का काम करेंगे और उन्हें वापस भेजने तक ड्यूटी करेंगे. जीरोमाइल व गांधी सेतु के इलाके में दो डीएसपी की तैनाती की गयी है. इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस बल भी रहेगा. यहां विशेष व्यवस्था इसलिए भी की गयी है, क्योंकि 18 जिलों के लोग इन्हीं रास्तों से शहर में प्रवेश करेंगे.
शहर के अंदर बड़े वाहनों का प्रवेश न हो, इसलिए 85 ड्रॉप गेट बनाये गये हैं. इसके अलावा शहर में कई स्थानों पर 39 क्रेन की व्यवस्था की गयी है. अगर कोई गाड़ी बीच सड़क पर फंसती है, तो उसे हटा दिया जायेगा. ड्रॉप गेट पर राजद कार्यकर्ताओं की भी तैनाती रहेगी, ताकि वाहनों की पार्किग या अन्य समस्याओं को लेकर पुलिस से किसी प्रकार का विवाद न हो. राजद कार्यकर्ता आनेवाले वाहनों को पार्किग स्थल तक ले जाने में मदद करेंगे.