पटना: पीएमसीएच के डेंटल सजर्न डॉ श्रीराम साह पर मरीज को भगाने के लगे आरोप की जांच के लिए गठित उपाधीक्षक डॉ आरके सिंह व डॉ सुधांशु सिंह की कमेटी ने मंगलवार की देर शाम अधीक्षक डॉ अमरकांत झा अमर को रिपोर्ट सौंप दी. आरोप सही पाया गया है.
अधीक्षक ने बताया कि एक मरीज ने सोमवार को लिखित शिकायत की थी कि डॉ साह मरीजों को अपने क्लिनिक पर बुलाते हैं और वहीं इलाज करते हैं. इसके एवज में मोटा राशि वसूल करते हैं. उनसे तीन दिनों में स्पष्टीकरण मांगा गया है.