पटना: चाचा सत्येंद्र सिंह ने अपनी रिश्ते की भतीजी के साथ कार में दुष्कर्म का प्रयास किया. भतीजी के हंगामा करने पर शास्त्री नगर पुलिस की गश्ती टीम पहुंची और सत्येंद्र सिंह को पकड़ लिया.
घटना शास्त्री नगर थाने के सीआइडी कॉलोनी की है. पुलिस ने कार जब्त कर युवती को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है. गाड़ी से आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है. युवती दानापुर में रहती है.
युवती के पिता के साथ सत्येंद्र सिंह की मित्रता है और वह कल रात भी युवती के घर पर ही रुका था. सत्येंद्र सिंह इंडिगो कार को एक निजी संस्थान में भाड़े पर चलाने का व्यवसाय करता है. युवती आवास से कॉलेज जाने के लिए निकली थी. रास्ते में ही सत्येंद्र सिंह मिल गया और उसने लिफ्ट के लिए आग्रह किया.
युवती भी तैयार हो गयी और उसके साथ कॉलेज के लिए चल दी. वह गाड़ी की पिछली सीट पर बैठी, लेकिन सत्येंद्र सिंह युवती को कॉलेज ले जाने की बजाय सीआइडी कॉलोनी स्थित सुनसान जगह पर ले गया और गाड़ी का सीसा बंद कर दिया. युवती के हंगामा करने पर क्यू मोबाइल की गश्ती टीम पहुंची. पुलिस ने तुरंत ही सत्येंद्र सिंह को पकड़ लिया. युवती के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है.