पटना: बच्चा चोर का आरोप लगा कर सिपाही संजीव कुमार के साथ मारपीट करनेवाले मुकेश यादव व विवेक कुमार को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. इन दोनों के खिलाफ सचिवालय थाने में मारपीट करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इस मामले में पुलिस को तीन और लोगों की तलाश है. इन पांचों ने मिल कर सिपाही संजीव कुमार के साथ मारपीट की थी. आरोपितों ने सोमवार को इको पार्क के समीप एक बच्चे को चुराने के झूठे आरोप में सिपाही संजीव कुमार की जम कर धुनाई कर दी थी.
बताया जाता है कि राजाबाजार के एक परिवार अपने दो बच्चों के साथ इको पार्क में घूमने गये थे. इको पार्क में सचिवालय थाने के सिपाही संजीव सादे लिबास में ड्यूटी कर रहे थे. इसी बीच बच्चे पार्क से बाहर सड़क पर निकल गये. बच्चे को सड़क पर देख कर सिपाही संजीव कुमार बच्चों को सड़क पार कराने लगा. लोगों ने जब ऐसा करते देखा, तो बच्च चोर का हल्ला हो गया और सिपाही संजीव के साथ मारपीट शुरू कर दी.