इस घटना के बाद थानाध्यक्ष के बयान पर विधायक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. जानकारी के अनुसार हत्या के मामले में विधायक पैरवी करने को लेकर थानाध्यक्ष पर दबाव बना रहे थे. थानाध्यक्ष के इनकार करने पर विधायक आग-बबूला हो उठे और फोन पर थानाध्यक्ष को थाने में घुस कर मारने की बात कह डाली. धमकी मिलने के बाद थानाध्यक्ष ने एसपी नवीन चंद्र झा को इसकी जानकारी दी.
वहीं, थानाध्यक्ष के बयान पर विधायक सराेज यादव के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. विधायक के विरुद्ध तत्काल एफआइआर दर्ज करा दी गयी है. फोन की सीडीआर भी निकाली जायेगी, ताकि सच्चाई सामने आ सके. वहीं, विधायक सरोज यादव ने कहा कि बडिहा गांव के मुकेश की हत्या और इस मामले के गवाह की हत्या के मामले की अद्यतन रिपोर्ट जानने के लिए थानाध्यक्ष को फोन किया था. इस पर थानाध्यक्ष ने मुझे अपनी सीमा में रहने की बात कही. फोन पर मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया. इस घटना को लेकर विधायक ने भी थानेदार पर प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही.