बेटे को पढ़ने-लिखने की सलाह दें लालू : सुशील मोदी

पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट के जरिए लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला है. सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि लालू प्रसाद के बेटे तेजप्रताप मंत्री बनने के लिए हिंदी में लिखा शपथ पत्र भी शुद्ध-शुद्ध नहीं पढ़ पाये. सुशील मोदी ने कहा कि अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 5:35 PM

पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट के जरिए लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला है. सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि लालू प्रसाद के बेटे तेजप्रताप मंत्री बनने के लिए हिंदी में लिखा शपथ पत्र भी शुद्ध-शुद्ध नहीं पढ़ पाये. सुशील मोदी ने कहा कि अब बेटे को पढ़ने-लिखने पर ज्यादा ध्यान देने की सलाह के बदले लालू प्रसाद यादव प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण में गलती ढूंढ रहे हैं और दोबारा शपथ लेने की बात कह रहे हैं.

सुशील मोदी ने ट्वीट के जरिए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2019 में दोबारा शपथ लेकर लालू प्रसाद का सपना अवश्य पूरा करेंगे.सुशील मोदी ने लालू के प्रधानमंत्री मोदी को दोबारा शपथ वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव को इसके लिए तीन साल तक इंतजार करना होगा. बिहार चुनाव परिणाम के बाद सुशील कुमार मोदी सोमवार को एक बार फिर ट्वीटर पर सक्रिए दिखे.