Advertisement
तीन दिनों से कोलकाता में पड़ा है पटना का विमान
पटना: पटना से कोलकाता के बीच उड़ान भरनेवाला जेट ऐयरवेज का विमान अपने यात्रियों को सुविधा नहीं दे पा रहा है. पिछले तीन दिनों से विमान के रद्द रहने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. खास बात यह है कि जब यात्री जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर आते हैं, तो उनको विमान रद्द होने […]
पटना: पटना से कोलकाता के बीच उड़ान भरनेवाला जेट ऐयरवेज का विमान अपने यात्रियों को सुविधा नहीं दे पा रहा है. पिछले तीन दिनों से विमान के रद्द रहने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. खास बात यह है कि जब यात्री जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर आते हैं, तो उनको विमान रद्द होने की सूचना मिल रही है. इससे यात्रियों की परेशानी और अधिक बढ़ जाती है.
दरअसल कोलकाता जानेवाले जेट एयरवेज का विमान (संख्या 9 डब्लयू 2685) पटना से सुबह 8:40 बजे उड़ान भरता है. कोलकाता में यह विमान 10:05 बजे पहुंचता है. एयरपोर्ट सूत्रों की मानें तो विमान में खराबी होने के चलते उसे रद्द किया जा रहा है. हालांकि रविवार के लिए विमान में बुकिंग की गयी है.
मौसम रडार नहीं कर रहा काम
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार विमान का मौसम रडार में खराबी आयी है. इससे उड़ान भरने के दौरान विमान का पंखा काम नहीं कर रहा. ऐसे में दुर्घटना होने की आशंका अधिक बढ़ जाती है. नतीजा विमान को रद्द करना पड़ गया है. जानकारों के मुताबिक रडार से खराब मौसम की जानकारी पायलटों को मिलती है. बिना मौसम रडार के विमान उड़ाने की अनुमति नहीं मिलती है, जबकि इन दिनों कुहासे के चलते विजिब्लिटी भी कम देखने को मिल रही है. यही वजह है कि विमान को रद्द किया जा रहा है. विमान को कोलकाता के एयर क्राप्ट में दुरुस्त किया जा रहा है. एयर क्राप्ट में रडार के अलावा लैंडिग गेयर के हाइड्रोलिक पंप आदि को भी चेंज किया जा रहा है.
कब-कब रद्द विमान
19 नवंबर : जेट एयरवेज का विमान रद्द किया गया, जेपी एयरपोर्ट पर यात्रियों ने काफी हंगामा किया
20 नवंबर : कोलकाता के विमान को रद्द किया गया, एक बार फिर यात्रियों ने हंगामा किया
21 नंवबर : तीसरे दिन कोलकाता के लिए दूसरा विमान चलाया गया, दूसरे विमान में यात्रियों को शिफ्ट किया गया
अधिकारी बोले
मौसम खराब होने या फिर तकनीकी खराबी होने की वजह से विमान को रद्द करना पड़ता है. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया जाता है. अब विमान क्यों रद्द हो रहा है, इसके बारे में जानकारी ली जा रही है.
– राजेंद्र सिंह लहौरिया, एयरपोर्ट डायरेक्टर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement