– 55 निबंधित प्राथमिक दुग्ध उत्पादक हैं राज्य में
– 31 दिसंबर को समाप्त हो जायेगा पुराना कार्यकाल
पटना : राज्य में 55 निबंधित प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहयोग समितियों की प्रबंधकारिणी समिति के सदस्यों के निर्वाचन की तिथि घोषित कर दी गयी है. राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने वैसी सभी समितियों के चुनाव की तिथि घोषित की हैं, जिनका कार्यकाल पहली अक्तूबर से 31 दिसंबर के बीच समाप्त हो जायेगा.
ये प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियां दुग्ध उत्पादक संघ वैशाली पाटलिपुत्र, देशरत्न बरौनी, तिमूल, मिथिला, शाहाबाद व विक्रमशिला संघों से संबद्ध हैं. समितियों के निर्वाचन को लेकर सूचना का प्रकाशन 19 नवंबर को किया जायेगा. नामांकन पांच दिसंबर को पूर्वाह्न् 11 से अपराह्न् तीन बजे तक किया जायेगा.
नामांकन पत्रों की जांच छह दिसंबर को की जायेगी. नाम वापसी व सिंबल का आवंटन सात दिसंबर को किया जायेगा, जबकि 16 दिसंबर को मतदान होगा. मतदान सुबह सात बजे से दो बजे दिन तक होगा. उसी दिन तीन बजे के बाद मतगणना होगी.