– प्रभात रंजन –
– सौंदर्यीकरण के लिए निगम ने बुडको को दी सैद्धांतिक सहमति
– 65 करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद
पटना : राजधानी की हृदयस्थली मौर्यालोक कॉम्पलेक्स के सौंदर्यीकरण की योजना बन रही है. बिहार अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रा. लि. (बुडको) ने निगम को सौंदर्यीकरण संबंधित योजना का प्रस्ताव भेजा है. प्रस्ताव पर निगम ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है. सौंदर्यीकरण पर 65 करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है.
योजना में पार्किग व्यवस्था, प्रवेश द्वार, शौचालय व लिफ्ट के साथ परिसर की रंगाई शामिल है. इसके लिए नामचीन वास्तुविद से भी संपर्क किया जा रहा है.
वर्तमान स्थिति : मौर्यालोक परिसर में 350 दुकान और सौ सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय हैं. यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आते हैं, लेकिन नागरिक सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है.
परिसर में पार्किग की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बेतरतीब तरीके से वाहन लगती हैं और जाम की समस्या रहती है. परिसर में स्वच्छ पेयजल और शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है. यह स्थिति तब है, जब निगम प्रशासन लाखों रुपये मेंटेनेंस के नाम पर दुकानदार व सरकारी कार्यालयों से वसूलता है.