उन लोगों ने देखा कि मेन गेट का ताला लगा ही हुआ था, जबकि दूसरे गेट का ताला तोड़ कर सारा कीमती सामान गायब कर दिया. पूरे घर में सामान बिखरा पड़ा था और उन लोगों ने एक-एक कमरा खंगाल लिया था. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर पत्रकार नगर पुलिस व एफएसएल की टीम पहुंची और मामले की छानबीन की.
ग्राउंड फ्लोर वाले अपने गांव सीवान गये हुए हैं. चोरों ने सबसे पहले इन्हीं के फ्लैट का ताला तोड़ा, पर वहां कुछ विशेष सामान नहीं मिला तो चोरों ने फर्स्ट फ्लोर में रहने वाले एसएन सिन्हा व मनोज कुमार झा के फ्लैट का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश किया और आलमीरा का लॉक भी तोड़ कर सारे गहने व कीमती सामान ले गये. वे लोग भी अपने-अपने परिवार के साथ छठ पूजा करने के लिए बाहर गये हुए थे. मनोज कुमार झा ने बताया कि वे लोग पूरे परिवार के साथ राजवंशी नगर में छठ पूजा करने के लिए गये थे और सुबह में लौटे तो ऐसा देखा. उन्होंने बताया कि दोनों फ्लैटों से लगभग 15 से 16 लाख के गहने व अन्य सामान चोर अपने साथ ले गये हैं. घटना की जानकारी पत्रकार नगर पुलिस को दे दी गयी है.