इसमें बच्चे कुल चार तरह की विधाओं में भाग ले सकेंगे. इनमें नाटय कला, संगीत-नृत्य, विजुअल आर्ट, पेंटिंग, मूर्ति कला व क्राफ्ट कला है. बिहार भर के हाई स्कूलों के नौंवी से बारहवीं के बच्चे इन विधाओं में भाग लेंगे. प्रत्येक स्कूल से अलग-अलग विधा में आठ से 12 बच्चे भाग लेंगे.
बच्चे अपनी पूरी प्रक्रिया प्रोजेक्ट में बता सकेंगे. प्रोजेक्ट के आधार पर वह किस विधा में भाग ले रहे हैं. कौन -कौन से पात्र हैं. मंच सज्जा, मेकअप व ड्रेस सज्जा अादि की पूरी जानकारी होगी. इसके अलावा जिस विधा को कर रहे हैं, उसके बारे में संक्षिप्त परिचय भी ऑनलाइन प्रोजेक्ट में देना होगा. पहली बार ऐसी पहल बिहार में की जा रही है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ अशोक कुमार ने बताया कि बच्चों को कला से जोड़ने के लिए एनसीइआरटी की ओर से सिलेबस के आधार पर केंद्र की पहल पर इसे शुरू कराया जा रहा है.