9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शकुनी चौधरी ने लिया राजनीति से संन्यास

प्रदेश अध्यक्ष पद से भी दिया इस्तीफा पटना : हिंदुस्तानी अवाम मोरचा (सेक्यूलर) के प्रदेश अध्यक्ष शकुनी चौधरी ने विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और चुनावी राजनीति से संन्यास ले लिया है. शुक्रवार को अपने आवास पर आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में उन्होंने इसकी घोषणा […]

प्रदेश अध्यक्ष पद से भी दिया इस्तीफा
पटना : हिंदुस्तानी अवाम मोरचा (सेक्यूलर) के प्रदेश अध्यक्ष शकुनी चौधरी ने विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और चुनावी राजनीति से संन्यास ले लिया है. शुक्रवार को अपने आवास पर आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में उन्होंने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले ही मैंने कह दिया था कि यह चुनाव मेरा आखिरी चुनाव है, इसलिए मैंने चुनावी राजनीति से संन्यास ले लिया है. विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार हुई है.सिर्फ हम नहीं हारा है, अन्य पार्टियों की भी हार हुई है.
प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं अौर इस पद से भी इस्तीफा भी देता हूं. शकुनी चौधरी कहा कि चुनाव में सिर्फ हम नहीं हारा है, अन्य पार्टियों की भी हार हुई है. जब भाजपा की ही स्थिति खराब है, तो बाकी अन्य सहयोगी दलों की क्या? भाजपा कितनी सीटों पर थी और अब कहां आ गयी है? उन्होंने कहा कि जब स्थिति खराब होती है, तो सब की होती है और अच्छी होती है, तो सभी की होती है. यह हार किसी के कारण नहीं हुई है. किसी पर दोष देना ठीक नहीं है. जनता जब किसी को जिताना चाहती है, तो कोई कारण नहीं होता है.
दोनों भाई मिल कर काम करें
नीतीश कुमार और लालू प्रसाद की जोड़ी को बहुमत मिला है, उन्हेें बहुत-बहुत बधाई. अब दोनों भाई मिल कर काम करें और बिहार का विकास करें, यह मेरी शुभकामना है. शकुनी चौधरी ने अपनी परंपरगत सीट
तारापुर से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. शकुनी चौधरी ने सेना में 15 साल सेवा करने के बाद अपनी नौकरी छोड़ दी और राजनीति में उन्होंने लंबी पारी खेली. पहली बार 1980 में उन्होंने विधानसभा का चुनाव लड़ा और वह सात बार विधायक निर्वाचित हुए और खगड़िया से एक बार सांसद भी रहे. पूर्ववर्ती राजद सरकार में वह मंत्री और नीतीश सरकार में विधानसभा उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. इस्तीफा मंजूर नहीं किया है. यह अकेले उनकी नहीं,बल्कि एनडीए की हार थी. वे पुनर्विचार करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें