Advertisement
रिजल्ट में सुधार के लिए केवि ने बनायी चेक लिस्ट
पटना : रिजल्ट में सुधार हो, हर स्टूडेंट का रिजल्ट बेहतर हो, रिजल्ट सौ फीसदी पर पहुंचे, इसको लेकर केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर तैयारी शुरू कर दी गयी है. केवीएस ने इसको लेकर एक चेक लिस्ट तैयार की है, इस चेक लिस्ट के माध्यम से अभी से तमाम केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाई को फोकस […]
पटना : रिजल्ट में सुधार हो, हर स्टूडेंट का रिजल्ट बेहतर हो, रिजल्ट सौ फीसदी पर पहुंचे, इसको लेकर केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर तैयारी शुरू कर दी गयी है. केवीएस ने इसको लेकर एक चेक लिस्ट तैयार की है, इस चेक लिस्ट के माध्यम से अभी से तमाम केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाई को फोकस किया जायेगा. अंतिम समय में बोर्ड परीक्षा की तैयारी में स्कूल की क्या भूमिका होगी. इस पर ध्यान दिया जायेगा.
केवीएस ने तमाम स्कूलों को एक चेक लिस्ट भेजी है. इस चेक लिस्ट से परीक्षा को ध्यान में रख कर स्कूल में पढ़ाई होगी. इसमें स्ट्रीम वार, विषय वार आैर अध्यापक स्तर पर पढ़ाई को फोकस किया जायेगा. इसके साथ परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों अलग से तैयारी भी करवायी जायेगी.
100 फीसदी रिजल्ट लाएं क्षेत्रीय कार्यालय
केवीएस की ओर से तमाम केंद्रीय विद्यालय को 100 फीसदी रिजल्ट लाने का निर्देश दिया गया है. केंद्रीय विद्यालय संगठन के शैक्षिक के अपर आयुक्त यूएन खपाड़े ने बताया कि हर साल केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट कम होता जा रहा है.2014 में जहां 349 स्टूडेंट को 100 फीसदी रिजल्ट आया था, वहीं 2015 में यह संख्या घट कर 219 पर रह गयी है.
25 नवंबर तक भेजनी है चेक लिस्ट
केवीएस के अनुसार तमाम स्कलों को चेक लिस्ट भेज दी गयी है. 25 नवंबर तक चेकलिस्ट तैयार कर केवीएस को भेजनी है. इस चेक लिस्ट में तमाम केंद्रीय विद्यालय को तीन-चार महीने के स्टडी प्लानिंग करके भेजना है. साथ में केवीएस की ओर से विद्यालय में टीचर्स का फीडबैक स्टूडेंट से लिया जा रहा है. केवीएस की ओर से कहा गया है कि तमाम केंद्रीय विद्यालय के क्षेत्रीय कार्यालयों में ऐसे सौ से अधिक विद्यालय हैं.
रिजल्ट में पटना व रांची की गिरावट
उधर हर साल केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट परसेंटेज कम होता जा रहा है. इसको लेकर केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से चिंता व्यक्त की गयी है. सभी विद्यालयों को लिखे पत्र में कहा गया है कि 2015 में आयोजित 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 3 फीसदी रिजल्ट में कमी पायी गयी है.
इसमें पटना के साथ रांची और अहमदाबाद शामिल है, जहां पर रिजल्ट परसेंटेज में कमी आयी है. केवीएस की ओर से रिजल्ट को सही करने का निर्देश तमाम केविको दिया गया है. संगठन को उम्मीद है कि चेक लिस्ट से रिजल्ट में सुधार होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement