Advertisement
पति-पत्नी के घरेलू झगड़े में अनाथ हो गये तीनों बच्चे
पटना सिटी : गुलजारबाग रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास शुक्रवार की दोपहर घरेलू कलह में ट्रेन से कट कर पति-पत्नी की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि ट्रैक पर सोये अपने पति को बचाने के चक्कर में पत्नी ने भी अपनी जान गंवा दी. जीआरपी थानाप्रभारी ज्योति प्रकाश ने बताया कि […]
पटना सिटी : गुलजारबाग रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास शुक्रवार की दोपहर घरेलू कलह में ट्रेन से कट कर पति-पत्नी की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि ट्रैक पर सोये अपने पति को बचाने के चक्कर में पत्नी ने भी अपनी जान गंवा दी.
जीआरपी थानाप्रभारी ज्योति प्रकाश ने बताया कि मरनेवालों की शिनाख्त हो गयी है. उन्होंने बताया कि खाजेकलां थाना के घसियारी गली में रहनेवाले सब्जी विक्रेता पैंतीस वर्षीय पप्पू प्रसाद और उनकी पत्नी 28 वर्षीया अनुराधा देवी की कटिहार इंटर सिटी ट्रेन से कट कर मौत हुई है. दोनों शवों को शिनाख्त के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. स्थानीय लोगों की मानें, तो पप्पू का अक्सर अपने घर में झगड़ा होता था, जिसके कारण वह तनाव में रहता था. शुक्रवार की दोपहर उसका पत्नी से झगड़ा हुआ, जिसके बाद वह घर से बाहर आकर ट्रैक पर लेट गया.
इसी बीच उधर से ट्रेन आने लगी और तभी उसकी पत्नी उसे बचाने के लिए दौड़ी, जिसमें दोनों ट्रेन की चपेट में आ गये. इधर, पापा-मम्मी दोनों की मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया. एक ही झटके में पप्पू के दो बेटा व एक बेटी अनाथ हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement