पटना : राजधानी स्थित गुलजारबाग स्टेशन के पश्चिमी केबिन के पास गुरुवार की सुबह ट्रेन की चपेत में आ जाने से दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक ट्रैक पार करने के दौरान ही दोनों भाई-बहन ट्रेन की चपेट में आ गये. दुर्घटना में मारे गये दोनों बच्चे वैशाली के रहने वाले थे. हादसे के बाद कुछ देर तक रेल परिचालन भी बाधित रहा.
हादसे के शिकार दोनों भाई-बहनों की पहचान कर ली गयी हैं. वैशालीके नया गंज के निवासी संजीव शाह की पुत्री निशा कुमारी 7 वर्ष एवं पुत्र मनीष 5 वर्ष जब अपनी मां के साथ ट्रैक को पार कर रहे थे तभी ट्रेन की चपेत में आ गये और मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गयी.येलोग मोकामा के लिए गाड़ी पकड़ने जा रहे थे. तभी यह हादसा हो गया.