Advertisement
25 शहरों का मास्टर प्लान होगा तैयार
पटना : विधानसभा चुनाव खत्म होते ही नगर विकास एवं आवास विभाग पटना मास्टर प्लान 2031 को कैबिनेट भेजने की तैयारी में जुट गया है. पटना का मास्टर प्लान बनकर तैयार है. बस सरकार की मंजूरी मिलने का इंतजार है. इसके अलावा केंद्र सरकार ने राज्य के 25 अन्य शहरों का मास्टर प्लान तैयार करने […]
पटना : विधानसभा चुनाव खत्म होते ही नगर विकास एवं आवास विभाग पटना मास्टर प्लान 2031 को कैबिनेट भेजने की तैयारी में जुट गया है. पटना का मास्टर प्लान बनकर तैयार है. बस सरकार की मंजूरी मिलने का इंतजार है.
इसके अलावा केंद्र सरकार ने राज्य के 25 अन्य शहरों का मास्टर प्लान तैयार करने का भी राज्य सरकार से अनुरोध किया है. ये सभी शहर अमरत योजना में शामिल हैं. केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को भेजे गये पत्र में कहा है कि 25 शहरों का मास्टर प्लान को ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीआइएस) के आधार पर तैयार किया जाये. इसे 2016-19 के सुधार के तहत शामिल किया जाना चाहिए.
इस मास्टर प्लान की वैधता 2021 तक होगी. केंद्र सरकार ने उन शहरों की सूची भी भेजी है, जिनका मास्टर प्लान तैयार किया जाना है. इसमें नगर निगमों में सभी नगर निगम गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, बिहारशरीफ, दरभंगा, पूर्णिया, आरा, बेगूसराय, कटिहार और मुंगेर शामिल हैं. इसके अलावा नगर परिषदों में छपरा, दानापुर निजामत, सहरसा, हाजीपुर, सासाराम, डेहरी, सीवान, बेतिया, मोतिहारी, बगहा, किशनगंज, जमालपुर, जहानाबाद, बक्सर और औरंगाबाद शामिल हैं.
अब इन शहरों के मास्टर प्लान के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी. हर शहर के मास्टर प्लान तैयार करने के लिए एजेंसी का चयन किया जायेगा. मास्टर प्लान तैयार होने के बाद संबंधित नगर निकायों की सीमाएं निर्धारित कर दी जायेंगी.इसके अनुसार ही शहर में बुनियादी सुविधाएं बहाल की जायेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement